Home समाचार The Kashmir Files कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर निर्मला सीतारमण ने लगाई...

The Kashmir Files कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर निर्मला सीतारमण ने लगाई कांग्रेस को फटकार

SHARE

कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस को जमकर फटकार लगाई है। कश्मीरी पंडितों को लेकर केरल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से इनकार के बाद सोमवार को संसद में निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बारे में बात करते समय उस समय की सच्चाई को याद करना चाहिए कि जब हिन्दुओं पर इतना कुछ घट रहा था तो वे इससे कैसे निकले।

कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह कहने पर कि कश्मीरी पंडित खुद अपनी मर्जी से और दिल्ली में कुछ फायदा उठाने के लिए अपने आप वहां से चले गए, वित्त मंत्री ने आरोप लगाया कि कश्मीरी पंडितों को जब ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस नीत सरकार थी और उसमें कांग्रेस पार्टी शामिल थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तब के मुख्यमंत्री हिन्दुओं को उनके नसीब पर छोड़कर विदेश चले गए। देखिए वीडियो-

वायु सेना के एक अधिकारी की हत्या में शामिल व्यक्ति की पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीर भी सामने आने पर उन्होंने कहा ‘कांग्रेस पार्टी को जवाब देना चाहिए कि एक अलगाववादी, जिसने स्वीकार किया था कि उसने भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी को मार डाला था, को भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री की ओर से आमंत्रित किया गया था और उन्होंने उसके साथ हाथ मिलाया था।’

कश्मीर फाइल्स फिल्म आने के बाद कश्मीरी पंडितों के पलायन का मुद्दा सुर्खियों में है और निर्मला सीतारमण का संसद में दिया गया बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आप भी देखिए यूजर्स क्या कह रहे हैं-

Leave a Reply