Home पोल खोल सपा MP रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को जाटव, च$#&^*...

सपा MP रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह को जाटव, च$#&^* कहकर की भद्दी टिप्प्णी, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को जातिवादी रंग देने पर कौन लेगा एक्शन?

SHARE

समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जानबूझकर विवादित बयान देने का ठेका ले लिया है। औरंगजेब से राणा सांगा तक सपा नेताओं की पहले ही थू-थू हो रही थी। अब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भद्दी बयानबाजी में सारी सीमाएं ही लांघ डाली हैं। मुरादाबाद के बिलारी में पार्टी के एक कार्यक्रम में प्रोफेसर यादव ने भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी की है। ऐतिहासिक भारतीय जीत का सबब बने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को जातिवादी रंग देने के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल नेव्योमिका सिंह को हरियाणा की जाटव और च&^*^ तक कह डाला। देश की बेटी और महिला सैन्य अधिकारी पर आपत्तिजनक और जातिसूचक टिप्पणी करने के लिए राम गोपाल यादव की सोशल मीडिया पर घोर भर्त्सना हो रही है। लोगों का मामना हैं कि भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह का अपमान करने के लिए सर्वोच्च कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेते हुए एक्शन करना चाहिए। ताकि भविष्य में कोई भी महिलाओं के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करने के बाज आए।

देश की वीर बेटी का नाम तक पता नहीं और जाति बता रहे एमपी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर जैसे पाक के खिलाफ देश के बहुत बड़े ऑपरेशन की चार बार प्रेस ब्रीफिंक करने वाली भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह का सपा सांसद राम गोपाल वर्मा को नाम तक याद नहीं था। उन्होंने पहले, ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग देने वाली व्योमिका को उन्होंने दिव्या सिंह भी कहा। कार्यक्रम में मौजूद तुरंत सपा सांसद आदित्य यादव ने नाम को लेकर उन्हें टोका, तो वो फिर जातियां गिनाने पर उतर आए। रामगोपाल ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ शामिल विंग कमांडर व्योमिका सिंह असल में हरियाणा की जाटव हैं…&$% हैं। लेकिन उसको राजपूत समझकर व्योमिका के बारे में कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी मुसलमान और ऑपरेशन में एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती यादव हैं। यानी वे देश के इतने बड़े ऑपरेशन को जातिवादी रंग देने पर उतर आए।

ऑपरेशन सिंदूर में वार सेना ने नहीं जातियों ने लड़ा – राम गोपाल
समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य प्रो. रामगोपाल यादव ने ऑपरेशन सिंदूर में अपनी भूमिका निभाने वाली विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान दिया है। सपा नेता रामगोपाल ने कहा कि युद्ध एक मुसलमान, एक दलित और एक यादव ने लड़ा, जिसमें उन्होंने दलित समुदाय को लेकर जातिसूचक बात कही। उन्होंने आगे कहा कि यह तीनों पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) वर्ग से आते हैं। बड़ा सवाल यह है कि देश की वीर बेटी के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के बावजूद ना तो रामगोपाल के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज हुई है और ना ही कोर्ट ने प्रसंज्ञान लिया है। लेकिन उनके इस बयान की राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक पर खूब आलोचना हो रही है।

मुख्यमंत्री CM योगी बोले- ये सेना के शौर्य का घोर अपमान
रामगोपाल के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, सेना की वर्दी ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक ‘राष्ट्रधर्म’ निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है। यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है। इस विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी।बचपन से ही ठान लिया था पायलट बनकर देश की सेवा करेंगी
विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायु सेना (IAF) में स्पेशलिस्ट हेलिकॉप्टर पायलट हैं। वो चुनौतीपूर्ण इलाकों में चेतक और चीता जैसे स्‍पेशलाइज्ड हेलिकॉप्‍टर ऑपरेट करती हैं। वो अपने परिवार में सशस्त्र बलों में शामिल होने वाली पहली महिला हैं और पिछले 21 साल से एयरफोर्स में अपनी सेवाएं दे रही हैं। स्‍कूल के दिनों से उनका पायलट बनने का सपना था। व्योमिका जब छठी क्लास में पढ़ती थीं, तब क्लास में उनके नाम का मतलब पूछा गया। उन्हें पता चला कि उनके नाम ‘व्‍योमिका’ का मतलब है उड़ना। तभी उन्होंने तय कर लिया कि वो एयरफोर्स का हिस्सा बनेंगीं। अपने जुनून के चलते उन्होंने स्‍कूल में NCC जॉइन की और शॉर्ट सर्विस कमीशन की मदद से एयरफोर्स का हिस्‍सा बनीं।

 स्‍पेशलिस्‍ट हेलिकॉप्टर पायलट हैं विंग कमांडर व्योमिका
विंग कमांडर व्‍योमिका के पास 2,500 घंटों से ज्यादा का फ्लाइट आवर्स एक्‍सपीरियंस है। उन्‍होंने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर सहित मुश्किल पहाड़ी इलाकों में चेतक और चीता जैसे हेलिकॉप्टरों को ऑपरेट किया है। नवंबर 2020 में उन्‍होंने अरुणाचल प्रदेश में एक महत्वपूर्ण बचाव अभियान को लीड किया। इसमें पहाड़‍ियों और मुश्किल इलाकों के बीच व्‍योमिका की टीम ने सफल फ्लाइंग कर राहत और बचाव का काम किया। 2021 में उन्होंने 21,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंट मणिरंग पर एक त्रि-सेवा महिला पर्वतारोहण अभियान में भी भाग लिया।

 

Leave a Reply