Home समाचार सोनिया गांधी भी किसान हैं! तीन बीघा कृषि जमीन है, पांच साल...

सोनिया गांधी भी किसान हैं! तीन बीघा कृषि जमीन है, पांच साल में 72 लाख की संपत्ति बढ़ी, इटली में भी प्रॉपर्टी लेकिन खुद की कार नहीं है!

SHARE

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा है। नामांकन के दौरान दिए एफिडेविट में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति की जानकारी दी है। सोनिया गांधी के पास 12.53 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति है। उनकी दिल्ली के पास डेरा मंडी गांव में तीन बीघा जमीन है। इस तरह सोनिया गांधी भी किसान हैं। इटली में भी पिता की संपत्ति में उनकी हिस्सेदारी है। नामांकन के साथ दिए हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास 6,15,65,407 रुपए की चल और 6,38,11,415 रुपए की अचल संपत्ति है। उनके पास 90 हजार रुपए की नकदी है, जबकि बैंक में 5,30,734 रुपए जमा है। 2019 में रायबरेली से लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने अपने एफिडेविड में कुल 11.81 करोड़ की संपत्ति बताई थी। इस तरह पांच साल में 72 लाख रुपये की संपत्ति बढ़ी है।

सोनिया गांधी के पास कुल 12.53 करोड़ की प्रॉपर्टी
सोनिया गांधी ने निर्वाचन आयोग को दिए एफिडेविट में अपनी कुल प्रॉपर्टी 12.53 करोड़ बताई है। उनके पास सोना, चांदी के अलावा अन्य ज्वेलरी है। हालांकि, उनके पास खुद का टू व्हीलर या फोर व्हीलर जैसा कोई वाहन नहीं है।

पांच साल में 72 लाख रुपये की संपत्ति बढ़ी
पिछले पांच साल में सोनिया गांधी की चल और अचल संपत्ति में 72 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 2019 में रायबरेली से लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने अपने एफिडेविड में कुल 11.81 करोड़ की संपत्ति बताई थी। राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी कुल प्रॉपर्टी 12.53 करोड़ बताई है।

सोनिया गांधी की इटली में भी संपत्ति
नामांकन के दौरान दिए गए शपथ-पत्र में उन्होंने इटली की पैतृक संपत्ति में हिस्सा होने का उल्लेख किया है। इस संपत्ति की वर्तमान कीमत 26 लाख, 83 हजार, 594 रुपये बताई गई है। शपथ-पत्र के अनुसार सोनिया के पास कुल 12.53 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

दिल्ली के पास तीन बीघा जमीन
सोनिया गांधी के पास 6,38,11,415 रुपए की अचल संपत्ति है. दिल्ली के पास डेरा मंडी में उनकी तीन बीघा जमीन है, जिसकी कीमत 5.88 करोड़ रुपए बताई गई है. इसके साथ ही इटली में पिता की संपत्ति में भी सोनिया गांधी की हिस्सेदारी है.

88 किलो चांदी और 1267 ग्राम सोना
हलफनामे के मुताबिक सोनिया गांधी के पास 1.07 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण हैं। उनके पास 1267 ग्राम सोने और 88 किलो चांदी के आभूषण और अन्य आइटम हैं. इसकी कीमत 1.07 करोड़ रुपए बताई गई है। हलफनामे में कोई बैंक लोन नहीं होने की भी जानकारी दी गई है।

रॉयल्टी से 1.69 लाख रुपये की कमाई
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को किताबों की रॉयल्टी भी मिलती है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस से 1.69 लाख रुपये की रॉयल्टी मिलने का जिक्र उन्होंने एफिडेविट में किया है।

सोनिया के पास अपनी कार नहीं
सोनिया गांधी के पास खुद का टू व्हीलर या फोर व्हीलर जैसा कोई वाहन नहीं है।

सोनिया के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई केस
सोनिया गांधी ने शपथ पत्र में अपने खिलाफ चल रहे मुकदमों की जानकारी भी दी है। इनमें दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रहे मुकदमें के अलावा पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से एसोसिएटेड जरनल्स मामले में दर्ज करवाए गए धोखाधड़ी के केस के अलावा एक अन्य मामले में आईपीसी की धाराओं में 120 बी, 420, 403 दर्ज मामलों का भी जिक्र किया है।

सोनिया गांधी की चल संपत्ति
हाथ में नकदी – 90,000
बैंक में जमा-5,30,734
शेयर-1,90,000
म्यूचुअल फंड-3,88,22,017
टैक्‍स फ्री बांड- 28,53,000
पीपीएफ अकाउंट-1,04,40,414
आभूषण-1,07,15,940
रॉयलटी-1,69,210
कुल- 6,38,11,415

सोनिया गांधी के अचल संपत्ति
कृषि भूमि- 3 बीघा
अन्‍य- 26,83,594
कुल- 6,15,65,407

पिछले पांच साल में इनकम टैक्ट रिटर्न में दिखाई गई आय
वित्त वर्ष 2018-19 में 10.23 लाख

2019-20 में 10.57 लाख

2020-21 में 09.90 लाख

2021-22 में 10.68 लाख

2022-23 में 16.69 लाख

Leave a Reply