Home समाचार राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार, कहा- दोबारा ऐसा हुआ...

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार, कहा- दोबारा ऐसा हुआ तो…

SHARE

सुप्रीम कोर्ट ने आज, 25 अप्रैल को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई है। वीर सावरकर मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने डांटते हुए कहा कि अगर दोबारा ऐसा हुआ तो हम एक्शन लेंगे। राहुल की टिप्पणी को गैरजिम्मेदार बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि हम स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ किसी को अनाप-शनाप बोलने की इजाजत नहीं दे सकते। कोर्ट ने कहा कि कोई अपने फ्रीडम फाइटर्स को ऐसे ट्वीट करता है क्या? उन्होंने हमें आजादी दिलाई और हम उनके साथ क्या व्यवहार कर रहे हैं?

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप आगे से ऐसा कोई बयान देंगे तो हम स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही कोर्ट ने उनके वकील से यह भी पूछा कि एक राजनीतिक पार्टी के नेता होते हुए इस तरह की टिप्पणी क्यों करते हैं? उन्हें अपने कद का ध्यान रखना चाहिए।

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष के बेटे राहुल गांधी ने तीन साल पहले 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के अकोला में वीर सावरकर को अंग्रेजों का नौकर और पेंशनभोगी कहा था। इसके खिलाफ राहुल गांधी पर केस दर्ज कराया गया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपने महाराष्ट्र में ऐसा बयान दिया। वहां लोग उनकी पूजा करते हैं। आपकी दादी इंदिरा गांधी ने भी सावरकर की प्रशंसा करते हुए चिट्ठी लिखी थी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी अंग्रेज अधिकारियों को पत्र भेजते थे तो लिखते थे- योर फेथफुल सर्वेंट। तो क्या उसके चलते आप महात्मा गांधी को भी अंग्रेजों का नौकर कहेंगे। स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करना गलत है। सु्प्रीम कोर्ट की फटकार के बाद लोग सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को लेकर तंज कस रहे हैं।

Leave a Reply