सुप्रीम कोर्ट ने आज, 25 अप्रैल को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई है। वीर सावरकर मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने डांटते हुए कहा कि अगर दोबारा ऐसा हुआ तो हम एक्शन लेंगे। राहुल की टिप्पणी को गैरजिम्मेदार बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि हम स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ किसी को अनाप-शनाप बोलने की इजाजत नहीं दे सकते। कोर्ट ने कहा कि कोई अपने फ्रीडम फाइटर्स को ऐसे ट्वीट करता है क्या? उन्होंने हमें आजादी दिलाई और हम उनके साथ क्या व्यवहार कर रहे हैं?
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आप आगे से ऐसा कोई बयान देंगे तो हम स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही कोर्ट ने उनके वकील से यह भी पूछा कि एक राजनीतिक पार्टी के नेता होते हुए इस तरह की टिप्पणी क्यों करते हैं? उन्हें अपने कद का ध्यान रखना चाहिए।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष के बेटे राहुल गांधी ने तीन साल पहले 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के अकोला में वीर सावरकर को अंग्रेजों का नौकर और पेंशनभोगी कहा था। इसके खिलाफ राहुल गांधी पर केस दर्ज कराया गया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपने महाराष्ट्र में ऐसा बयान दिया। वहां लोग उनकी पूजा करते हैं। आपकी दादी इंदिरा गांधी ने भी सावरकर की प्रशंसा करते हुए चिट्ठी लिखी थी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी अंग्रेज अधिकारियों को पत्र भेजते थे तो लिखते थे- योर फेथफुल सर्वेंट। तो क्या उसके चलते आप महात्मा गांधी को भी अंग्रेजों का नौकर कहेंगे। स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करना गलत है। सु्प्रीम कोर्ट की फटकार के बाद लोग सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को लेकर तंज कस रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है जो राहुल गांधी ने वीर सावरकर को माफी वीर और गद्दार कहा था
सुप्रीम कोर्ट ने महात्मा गांधी द्वारा ब्रिटिश लार्ड और वायसराय को लिखे हुए 12 पत्र दिखाकर राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा की क्या आपके मुवक्किल राहुल गांधी को यह बात पता… pic.twitter.com/cbFWxddrJL
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) April 25, 2025
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार; सावरकर और महात्मा गांधी का ब्रिटिशर्स को एड्रेस करने का तरीका एक था।
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली फटकार।
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए और क्या कहा देखिए @vinita_tripathy की… pic.twitter.com/oEQkNaieTK
— The Pamphlet (@Pamphlet_in) April 25, 2025
सावरकर को लेकर राहुल गांधी के आपत्तिजनक बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि हम स्वतंत्रता सेनानियों के ख़िलाफ़ किसी को अनाप शनाप बोलने की इजाजत नहीं दे सकते। उन्होंने हमें आज़ादी दिलाई और हम उनके साथ क्या व्यवहार कर रहे हैं!
जस्टिस दीपांकर दत्ता ने राहुल गाँधी… pic.twitter.com/sNRwaSK13G
— Prabhakar Kumar Mishra (@PMishra_Journo) April 25, 2025
क्या राहुल गांधी को पता है कि उनकी दादी (पूर्व पीएम इंदिरा गांधी) ने भी वीर सावरकर की प्रशंसा करते हुए एक पत्र भेजा था? इतिहास, भूगोल जाने बिना वह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों पर गैर-जिम्मेदाराना बयान कैसे दे सकते हैं!
आज सुप्रीम कोर्ट फॉर्म में है👍👌 pic.twitter.com/GvLaKtbBwF
— Sanjeev (@sanjeev_vhp) April 25, 2025
वीर सावरकर राहुल गांधी के आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार। सर्वोच्च अदालत ने कहा –
– हम स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ बयानों की इजाजत नहीं देंगे। जस्टिस दीपांकर दत्ता ने राहुल गाँधी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगे से ऐसा कोई बयान देते हैं तो हम स्वत: संज्ञान… pic.twitter.com/boMujaZYX0
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) April 25, 2025
वीर सावरकर को माफी वीर और गद्दार कहे जाने पर राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा चल रहा है
इसी मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने महात्मा गांधी द्वारा ब्रिटिश लार्ड और वायसराय को लिखे हुए 12 पत्र दिखाकर राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा कि…..
क्या आपके… pic.twitter.com/6BrbjWit8X— Krishan Choudhary (@choudharykrs) April 25, 2025
मुंबई, महाराष्ट्र: सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को विनायक दामोदर सावरकर पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए फटकार लगाई। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, “राहुल गांधी कभी चुनाव आयोग पर, कभी वीर सावरकर पर विदेश में टिप्पणी करते हैंं…” pic.twitter.com/u9aI4uAMpm
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 25, 2025
राहुल गांधी की वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज सख्त रुख अपनाया। कोर्ट ने पूछा – क्या राहुल गांधी को पता है कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को लिखे पत्र में खुद को “आपका वफादार नौकर” लिखा था?
सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी कि अगर राहुल गांधी ने फिर से किसी… pic.twitter.com/fVDhYxxUVe
— Vaishali Poddar (@PoddarVaishali) April 25, 2025
बरनॉल मूमेंट फॉर ऑल चमचा प्रजाति
वीर सावरकर को लेकर विवादित बयान पर
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल को फटकार लगाई हैSC ने कहा है – वीर सावरकर जी ने आज़ादी की लड़ाई में जो योगदान दिया, उस पर सवाल उठाना किसी भी नेता को शोभा नहीं देता।
SC ने राहुल को चेतावनी दी है, आगे से सावधान रहें,… pic.twitter.com/3qnGN5bPWQ
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) April 25, 2025
🧵IMP_Thread🧵
आज सावरकर तो कल कोई महात्मा गांधी पर उठा सकता है सवाल। अनाप-शानाप बोलना बंद करो।
राहुल गांधी को सावरकर पर सुप्रीम फटकार।
क्या था पूरा मामला?
महापुरुषों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से पहले आप भी हो जाएं सावधान।
मात्र 2 मिनट का टाइम निकालकर सुप्रीम कोर्ट की… pic.twitter.com/swtSiwa2iA
— Priyanshi Bhargava (@PriyanshiBharg7) April 25, 2025