Home समाचार उत्तराखंड में रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में, जल्द सुरक्षित बाहर आएंगे श्रमिक,...

उत्तराखंड में रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में, जल्द सुरक्षित बाहर आएंगे श्रमिक, सीएम धामी ने कहा- पीएम मोदी लेते रहते हैं अपडेट

SHARE

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की सुरक्षित निकासी के लिए पूरा देश प्रार्थना कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहां व्यस्तता के बावजूद पल पल हालात की खबर ले रहे हैं, वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीम भी लगातार प्रयास कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही एजेंसियों की तत्परता की वजह से ऑपरेशन सिलक्यारा अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। बीच-बीच में आ रही बाधाओं के बावजूद ड्रिलिंग का काम तेजी से हो रहा है। इससे उम्मीद बंधी है कि सभी 41 श्रमिक सुरंग से सुरक्षित जल्द बाहर आ जाएंगे। 

रेस्क्यू ऑपरेशन 13वें दिन भी जारी है। प्रधानमंत्री कार्यालय की रेस्क्यू ऑपरेशन पर पैनी नजर है। केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से ऑपरेशन के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उत्तराखंड सरकार के सलाहकार और टनल रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े अधिकार भास्कर कुल्बे ने कहा कि टनल के भीतर जियो मैपिंग कैमरे के जो रिज़ल्ट आए है उसके मुताबिक़ जहां तक ड्रिल हुई है उसके आगे 5 मीटर तक कोई लोहा या स्टील का स्ट्रक्चर नहीं है यानि कुछ देर बाद जब ड्रिल का काम शुरू होगा तो 5 मीटर आगे तक पाइप आसानी से फ़िट किया जा सकेगा। उसके बाद फिर आगे की स्थिति मैपिंग के ज़रिये देखी जाएंगी। यानि आज शाम तक बड़ी खबर मिलने की उम्मीद है। 

एक दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बचाव अभियान का जायजा लेने सिलक्यारा पहुंचे। उन्होंने सुरंग में फंसे गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए तेज गति से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी रोज आप लोगों के बारे में रोज चिंता कर रहे हैं। रोज मुझसे अपडेट लेते रहते हैं। प्रधानमंत्री जी को बताया कि सभी लोग जल्दी बाहर आ जाएंगे। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि आप लोगों को पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पूरी टीम कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अब कुछ देर में आप लोग बाहर होंगे। किसी भी तरह की चिंता नहीं करें। 

इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बौखनाग देवता से भी सभी मजदूरों की कुशलता के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन और रेस्क्यू में जुटी एजेंसियों के अथक प्रयास से जल्द सभी मजदूर सुरक्षित बाहर होंगे। बहुत बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। देश भर से मशीनें आई हैं। सारे एक्सपर्ट आए हुए हैं। विदेशों से भी एक्सपर्ट आए हुए हैं। 

बचाव अभियान में लगे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने कहा कि यदि पाइप मलबे की वजह से टूट जाता है तो एनडीआरएफ कर्मियों की योजना रस्सियों से बंधे पहियेदार स्ट्रेचर की मदद से फंसे हुए 41 श्रमिकों को बचाने की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने कहा कि एनडीआरएफ उन सभी स्थितियों के लिए तैयार है जो हमारे सामने आ सकती हैं। हमने विशेष उपकरण भी तैयार किए हैं ताकि जैसे ही रास्ता खुलता है हम उन्हें(श्रमिकों को) जल्द से जल्द बाहर निकाल पाएं… आशा है कि हम जल्द ही श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल पाएंगे।

Leave a Reply Cancel reply