Home समाचार वैक्सीन पर सियासत करने वाले को रजत शर्मा ने लगाई लताड़

वैक्सीन पर सियासत करने वाले को रजत शर्मा ने लगाई लताड़

SHARE

कोरोना पर काबू पाने के लिए देश में कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ और कोवैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है। वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के बाद सियासत गर्म हो गई। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने का विरोध किया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये खतरनाक हो सकता है। इसको लेकर सीनियर जर्नलिस्ट रजत शर्मा ने ट्वीट किया कि भारत में बनी कोवौक्सीन की जो लोग आलोचना कर रहे हैं, उन्हें मालूम होना चाहिए कि 190 देशों की सरकारों के कंसोर्शियम ने इस वैक्सीन की 2 अरब डोज़ की बुकिंग करवाई है। लोग गलतफहमियों के शिकार न हों, तथ्यों पर यकीन करें।

कोविशील्ड वैक्सीन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका ने विकसित की है, जिसका निर्माण भारत में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है, जबकि कोवैक्सीन का निर्माण भारतीय कंपनी भारत बायोटेक ने किया है।

Leave a Reply