Home समाचार कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ: राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव...

कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ: राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने किया हमास आतंकी हमले का समर्थन

SHARE

इस्लामी आतंकी संगठन हमास के आतंकवादी हमले के कारण इजरायल में अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दो हजार से अधिक लोग घायल हैं। हमास के आतंकियों ने करीब 100 लोगों को बंधक भी बना रखा है। हमास ने शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 की सुबह जमीन, आसमान और पानी के रास्ते इजरायल पर चौतरफा हमला किया। इन हमास आतंकियों के सामने जो आए उन्हें इन्होंने गोलियों से भून डाला। इन आतंकियों न महिलाओं और बच्चों पर भी कोई नरमी नहीं दिखाई। बुजुर्ग-बच्चे तक के गले रेतने और महिलाओं के साथ बर्बरता के कई वीडियो सामने आए हैं। सोशल मीडियो पर वायरल कई वीडियो में शव के साथ भी इन आंतंकियों के अमानवीय बर्ताव साफ दिख रहे हैं। न्यूज चैनलों के वीडियो में भी अर्धनग्न शवों के परेड और उनपर थूकते इन इस्लामी आंतकियों को देखा जा सकता है। दुनिया भर में हमास आतंकी के इस अमानवीय कृत की निंदा हो रही है। लेकिन कई इस्लामी संगठन और मुस्लिम इसे सही बता रहे हैं। इनकी नजर में हमास आंतकियों का बच्चों के गले को रेतना, महिलाओं के साथ बलात्कार करना, उन्हें बंधक बनाना और शवों के साथ बर्बरता करना सही है, क्योंकि ये आतंकी उनके मजहब के हैं। भारत में भी कई मुस्लिम संगठन इस आतंकी हरकत की निंदा करने के बजाय कई जगह जुलूस तक निकाल रहे हैं। उनके समर्थन में खुलकर बोल और लिख रहे हैं। फिलीस्तीन की आड़ में आतंकी का खुलेआम समर्थन कर रहे हैं। ऐसे ही लोगों में शामिल हैं राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मुहम्मद शॉन। राजस्थान कांग्रेस के युवा नेता खुलेआम हमास के आतंकी हमले को सही ठहरा रहे हैं। ऐसे में लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ। आपको यह जानकर भी ताज्जुब होगा कि इतने बड़े आतंकी हमले के बाद भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक भी ट्वीट नहीं किया है। ऐसे में राजस्थान कांग्रेस नेता के हमास आतंकी के समर्थन करने पर लोगों में गुस्सा है। लोग सोशल मीडिया पर कांग्रेस की थू-थू कर रहे हैं।

Leave a Reply Cancel reply