Home समाचार मोदी सरकार की कोरोना से निपटने की रणनीति पर राहुल गांधी ने...

मोदी सरकार की कोरोना से निपटने की रणनीति पर राहुल गांधी ने कसा तंज, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने लगा दी क्लास

SHARE

जब से मोदी सरकार ने कोरोना से निपटने की जिम्मेदारी राज्यों को दी है, तब से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें कांग्रेस शासित राज्यों खासकर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्यों का सबसे बड़ा योगदान रहा है। लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘उल्टे चोर कोतवाल को डाटे’ की तर्ज पर मोदी सरकार को कोसने में लगे हैं। उन्होंने मोदी सरकार की कोरोना से निपटने की रणनीति पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, “केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- तुगलकी लॉकडाउन लगाओं, घंटी बजाओ, प्रभु के गुण गाओ।”

इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने राहुल गांधी को घेर लिया और जमकर खबर ली। राहुल गांधी को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का आईना दिखाते हुए कहा कि आपकी राज्य सरकारों की गलत रणनीति की वजह से आज पूरे देश में मामले बढ़ रहे हैं। लोगों ने कहा कि अपनी नाकामियों को छुपाने लिए आप मोदी सरकार की रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं। पहले आपको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, तब दूसरों पर आरोप लगाना चाहिए। कुछ लोगों का कहना है कि देश के विपक्ष की रणनीति सिर्फ और सिर्फ झूठ और अस्थिरता फ़ैलाने और मोदी सरकार को नीचा दिखाने की है। विपक्ष कोरोना महामारी को अवसर में बदलने की कोशिश कर रहा है।

 

Leave a Reply