कहावत है कि सारे कर्मों का फल मिलता है, आज नहीं तो कल मिलता है….यह कहावत आजकल कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर सटीक बैठ रही है। कांग्रेस के राज में उन्होंने जो पाप-कर्म किए, उनका फल अब सामने आने लगा है। हरियाणा ही नहीं, वाड्रा के खिलाफ राजस्थान और कर्नाटक में भी घोटाले करने के मामले चल रहे हैं। हरियाणा के जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच और अब चार्जशीट ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ईडी ने गुरुग्राम जमीन घोटाले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसके साथ ही रॉबर्ट वाड्रा और उनकी कंपनियों जैसे स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की 37.6 करोड़ की कुल 43 अचल संपत्तियां कुर्क की गई हैं। हैरानी की बात यह भी है कि कंपनी के खाते में सिर्फ एक लाख रुपये होने के बावजूद 58 करोड़ रुपये की जमीन का सौदा कर लिया गया। जांच एजेंसी ने आपराधिक मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई है। रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े लैंड स्कैम मामले में अब 24 जुलाई को सुनवाई होगी।
स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 7.5 करोड़ खरीदी जमीन कई गुना में बेची
वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 2008 में 7.5 करोड़ रुपये में 3.53 एकड़ ज़मीन खरीदी थी। यह जमीन गुरुग्राम के शिखोपुर में खरीदी गई थी। आरोपों के मुताबिक परियोजना पूरी किए बिना ही उतनी ही जमीन 58 करोड़ रुपये में बेच दी गई। चार्जशीट में रॉबर्ट वाड्रा को आरोपी बनाया गया है। इस चार्जशीट में वाड्रा समेत 11 आरोपियों के नाम हैं। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया है। इस मामले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से 18 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी। रॉबर्ट वाड्रा के साथ-साथ हरियाणा के कई अन्य कांग्रेस नेताओं से भी पूछताछ की गई थी।
कंपनी खाते में सिर्फ 1 लाख होने के बाद भी 58 करोड़ का सौदा
रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप है कि कंपनी खाते में सिर्फ 1 लाख रुपये होने के बाद भी उन्होंने 58 करोड़ रुपये की जमीन का सौदा किया था। इसी मामले में ईडी ने वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई है। वाड्रा के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। ईडी की चार्जशीट में रॉबर्ट वाड्रा को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के साथ-साथ हरियाणा के कई अन्य कांग्रेस नेताओं से भी कई घंटे तक पूछताछ की थी।
रॉबर्ट वाड्रा के गुरुग्राम जमीन घोटाले पर एक नजर
• 1 सितंबर 2018 को गुरुग्राम पुलिस ने एक एफआईआर (नं. 288) दर्ज की थी जिसमें आरोप लगाया गया कि रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के ज़रिए गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव (सेक्टर 83) में 3.53 एकड़ ज़मीन धोखाधड़ी से खरीदी थी। यह ज़मीन उन्होंने ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज प्रा. लि. से 12 फरवरी 2008 को खरीदी थी और इसमें झूठा दस्तावेज़ी बयान देने का आरोप है।
• आरोप ये भी है कि वाड्रा ने अपना निजी प्रभाव इस्तेमाल करके इस ज़मीन के लिए कमर्शियल लाइसेंस भी हासिल कर लिया।
• अब इस केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 16 जुलाई 2025 को एक अस्थायी कुर्की आदेश (Provisional Attachment Order) जारी किया है। इसके तहत रॉबर्ट वाड्रा और उनकी कंपनियों जैसे स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्रा. लि. की कुल 43 अचल संपत्तियां जिनकी कीमत 37.64 करोड़ रुपये है, कुर्क की गई हैं।
• इसके बाद 17 जुलाई 2025 को राउज़ एवेन्यू कोर्ट, नई दिल्ली में इस मामले में 11 लोगों/संस्थाओं के खिलाफ चार्जशीट (Prosecution Complaint) दाखिल की गई है। इसमें रॉबर्ट वाड्रा, उनकी कंपनियां, सत्यनंद याजी, केवल सिंह विर्क, और उनकी कंपनी ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज प्रा. लि. को आरोपी बनाया गया है।
राजस्थान: वाड्रा की कंपनी को जमीन खरीद में 4.43 करोड़ का फायदा हुआ
जमीन खरीद-फरोख्त का ऐसा ही मामला राजस्थान के बीकानेर में भी चल रहा है। बीकानेर के कोलायत में वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने जमीनें खरीदी थीं। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 69.55 हेक्टेयर जमीन 72 लाख रुपये में खरीदी थी और उसके बाद इसे एल्लेजेनी फिनलीज को 5.15 करोड़ रुपये में बेची थी, जिससे कंपनी को 4.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। मई 2012 में, कंपनी ने कोलायत में ही एक और 29.36 हेक्टेयर जमीन करीब 2 करोड़ रुपये में फ्रांस की संयुक्त उद्यम को बेचा, जबकि जमीन का मूल्य बढ़ा नहीं था। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, एल्लेजेनी ने 69.5 हेक्टेयर्स, साचचिया ने 17.6 हेक्टेयर और वीसीबी ट्रेडिग ने 53.8 हेक्टेयर जमीन वाड्रा की तीन कंपनियों – स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी, स्काईलाइट रियल्टी और ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग से बीकानेर के कोलायत गांव में खरीदी। बाकी बची जमीन पीआर फोनरोक द्वारा खरीदी गई। उस दौरान स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के लायबिलिटी पार्टनर रॉबर्ट वाड्रा, उनकी मां मौरीन वाड्रा और पार्टनर महेश नागर राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचे। राहुल के बहनोई और कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा, रॉबर्ट की मां मौरीन वाड्रा के खिलाफ यह मामला अभी जोधपुर हाईकोर्ट में लंबित है।
कर्नाटक: सोनिया के दामाद रॉबर्ट ने किया 9600 करोड़ का जमीन घोटाला
कर्नाटक में भी रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ शिकायत की गई है। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस सरकार (2013-18) के दौरान, डीएलएफ कंपनी, जिसमें रॉबर्ट वाड्रा भागीदार हैं, ने 1,100 एकड़ सरकारी भूमि के 9,600 करोड़ रुपये की हेराफेरी की। शिकायत में कहा गया है कि भूमि बेंगलुरु दक्षिण तालुक के पेड्डनपल्या, वतुर्रु नरसीपुरा, वतुर्रु, गंगनहल्ली गांवों में स्थित है। प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस नेता सिद्दारमैया के खिलाफ बेंगलुरु और उसके आसपास की 1,100 एकड़ जमीन पर 9,600 करोड़ रुपये की अवैध कब्जा करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में लोकायुक्त ने जांच शुरू कर दी है। बेंगलुरु दक्षिण जिला भाजपा इकाई के अध्यक्ष एन.आर. रमेश ने इस संबंध में 120 अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई। यह घोटाला सिद्दारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ था। उन्होंने सबूत के तौर पर 10 अलग-अलग शिकायतें जमा कीं और 3,728 पन्नों के दस्तावेज, 62 घंटे के वीडियो फुटेज और 900 से ज्यादा तस्वीरें जमा कीं।