Home समाचार विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि देश की यात्रा...

विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि देश की यात्रा बन चुकी है -प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 8 जनवरी, 2024 को दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है, उसे अपनी योजनाओं से जोड़ रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि देश की यात्रा बन चुकी है। सपनों, संकल्पों और भरोसे की यात्रा बन चुकी है।

उन्होंने कहा कि 2-3 दिन पहले ही विकसित भारत संकल्प यात्रा ने अपने 50 दिन पूरे किए हैं। इतने कम समय में इस यात्रा से 11 करोड़ लोगों का जुड़ना अपने आप में अभूतपूर्व है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए। कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है। इसलिए मोदी की गारंटी की ये गाड़ी गांव-गांव जा रही है

देश भर के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस यात्रा को लेकर गांव हो या शहर, हर जगह उत्साह देखा जा रहा है। मुंबई जैसा महानगर हो या मिजोरम का दूर-सुदूर का गांव, करगिल के पहाड़ हों या फिर कन्याकुमारी का समुद्री तट, देश के कोने-कोने में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंच रही है। जिन गरीब लोगों का जीवन सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के इंतजार में बीत गया वो आज एक सार्थक बदलाव देख रहे हैं। किसने सोचा था कि कभी सरकारी कर्मचारी, सरकारी अफसर खुद गरीब के दरवाजे पर पहुंचकर पूछेंगे कि आपको सरकारी योजना का लाभ मिला या नहीं? लेकिन ये हो रहा है और पूरी ईमानदारी से हो रहा है। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के साथ, सरकारी दफ्तर, जनप्रतिनिधि, देशवासियों के पास, उनके गांव-मोहल्ले पहुंच रहे हैं। अभी जिन लोगों से मेरी बात हुई है, उनके चेहरे पर भी इसका संतोष दिख रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने दाल किसानों को एक बड़ी सुविधा दी है जिसमें वो ऑनलाइन माध्यम से सरकार को सीधे दालें बेच पाएंगे। अभी ये सुविधा सिर्फ अरहर दाल के लिए ही दी गई है लेकिन आने वाले समय में दूसरी दालों के लिए भी इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।

संबोधन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थियों से भी बात की। उन्होंने लाभार्थियों से उनके अनुभवों को जाना। इस कार्यक्रम में देश भर के अलग-अलग हिस्सों से किसान जुड़े।

उत्तर बस्तर कांकेर, छत्तीसगढ़ की भूमिका के साथ संवाद

आंध्र प्रदेश के सैयद ख्वाज़ा मोइनुद्दीन के साथ बातचीत

आइजोल, मिजोरम से वीएल शुयाया राल्ते से बात

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश से लक्ष्मी प्रजापति

गुरदासपुर, पंजाब से गुरबिंदर सिंह बाजवा के साथ बातचीत

Leave a Reply Cancel reply