प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मॉरीशस में ऐतिहासिक और भव्य स्वागत किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर मॉरीशस के पीएम नवीन रामगुलाम अपनी पूरी कैबिनेट के साथ मौजूद थे। इतना ही नहीं उनके साथ तमाम सांसद, राजनेता और धर्मगुरु भी मॉरीशस के पोर्ट लुइस एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। प्लेन से उतरने के साथ ही पीएम रामगुलाम ने पहले प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाया, फिर माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी गर्मजोशी देखने को मिली। प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। एयरपोर्ट के बाहर काफी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। यहां प्रधानमंत्री का स्वागत बिहारी पारंपरिक भोजपुरी गीत गवई से किया गया। गीत गवई यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में शामिल है। देखिए तस्वीरें-
देखिए स्वागत का वीडियो-
देखिए बिहारी पारंपरिक भोजपुरी गीत गावई से स्वागत का वीडियो-
देखिए भोजपुरी गीत का वीडियो-