Home समाचार भारत के मोस्ट वांटेड और मुंबई सीरीयल बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड दाऊद...

भारत के मोस्ट वांटेड और मुंबई सीरीयल बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम को दिया गया जहर!

SHARE

पाकिस्तान में एक-एक कर भारत के मोस्ट वांटेड दुश्मन मारे जा रहे हैं। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि मुंबई सीरीयल बम ब्लास्ट के मास्‍टरमाइंड अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम को पाकिस्‍तान में अज्ञात लोगों ने जहर दे दिया। दाऊद भारत से छिपकर पाकिस्तान में रह रहा था लेकिन वहां भी सुरक्षित नहीं रहा। 65 साल का भगोड़ा दाऊद दुनियाभर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचते हुए कई सालों से कराची में रह रहा था। उसकी मौत की हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पाकिस्तान उसकी मौत की पुष्टि कर भी नहीं सकता क्योंकि उसने कभी यह स्वीकार ही नहीं किया कि दाऊद पाकिस्तान में है। लेकिन जिस तरह से इस खबर के फैलते ही पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट को बंद कर दिया गया और दाऊद इब्राहिम के समधी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के पूरे परिवार को नजरबंद कर दिया गया, इससे साफ लगता है कि पाकिस्तान में कुछ बड़ा हुआ है। दाऊद भारत का मोस्ट वांटेड है और उस पर NIA ने 25 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है। कुछ सालों पहले भी दाऊद की मौत से संबंधित खबर दो-तीन बार सुर्खियां बनी थीं लेकिन वक्त के साथ ये खबरें निराधार साबित हुई थी।

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम को दिया गया जहर
पाकिस्तान की मीडिया में लगातार इस बात की चर्चा चल रही है कि भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम की कराची में 15 दिसंबर की रात जहर देकर हत्या कर दी गई है। बताया यह भी जा रहा है कि कराची के हॉस्पिटल में बीते कुछ समय से अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम अपनी किडनी की गंभीर बीमारी का इलाज करवा रहा था। इसी दौरान 15 दिसंबर की रात को अस्पताल के एक यूनिट में जब वह दाखिल था, उसको जहर दे दिया गया। इसके बाद दाऊद इब्राहिम के करीबी रिश्तेदार और पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद समेत पूरे परिवार को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। इसके अलावा पाकिस्तान में इंटरनेट की सेवाएं ठप कर दी गई। पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने भी इंटरनेट बंद होने की बात कही और इसे दाऊद की खबर से जोड़कर देखा है।

दाऊद की मौत की बात कभी स्वीकार नहीं करेगा पाकिस्तान
रक्षा मामलों के जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान इस मामले में कभी भी सच नहीं बोलेगा। पाकिस्तान के लिए यह बहुत बड़ी दुविधा भी है कि वह दाऊद इब्राहिम की मौत को कैसे स्वीकार करे। क्योंकि पाकिस्तान ने इस बात को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर स्वीकार ही नहीं किया कि दाऊद इब्राहिम को उसने शरण दी है। अगर यह बात सच है कि दाऊद इब्राहिम की पाकिस्तान में हत्या कर दी जाती है तब भी पाकिस्तान उसको न तो कभी स्वीकार करेगा ना इसकी आधिकारिक पुष्टि करेगा। भारत के सबसे मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक, दाऊद इब्राहिम, संगठित अपराध, आतंकवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। वह 1993 के मुंबई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है, जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों लोग घायल हो गए थे।

दाऊद के रिश्तेदार जावेद मियांदाद नजरबंद
दाऊद के समधी पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद को पाकिस्तान पुलिस ने परिवार समेत उनके ही घर में नजरबंद कर दिया है। उनको हाऊस अरेस्ट करने का ये मामला दाऊद इब्राहिम से जुड़ा हुआ है। दाऊद को जहर दिए जाने की बात इस बात से भी पुख्ता होती है वर्ना मियांदाद को नजरबंद करने का कोई और कारण नजर नहीं आता।

मुंबई सीरियल ब्लास्ट के साथ ही कई अन्य आतंकी हमलों का आरोपी है दाऊद
अनगिनत आपराधिक और आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुके दाऊद इब्राहिम 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम धमाकों का मास्टरमाइंड है। 2008 में मुंबई में आतंकी हमले में भी दाऊद के शामिल होने का शक जताया जाता है। 2010 में दाऊद ने महाराष्ट्र के एक और शहर पुणे को निशाना बनाया। पुणे जर्मन बेकरी धमाके में भी दाऊद आरोपी है। तीन साल के बाद दाऊद ने क्रिकेट को भी निशाना बनाया। 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में भी दाऊद पर आरोप लगे थे। इसके अलावा इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग, नकली नोट और हथियारों की तस्करी में भी दाऊद पर गंभीर आरोप लगे हैं।

घुसपैठियों को ट्रेनिंग दिलाने में भी दाऊद का हाथ रहा
दाऊद ने मुंबई सीरियल ब्लास्ट पाकिस्तानी आतंकी संगठन- लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगियों की मदद से अंजाम दिया। विस्फोटक और हथियार सप्लाई किए। घुसपैठियों को ट्रेनिंग दिलाने में भी दाऊद का हाथ रहा। दाऊद ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, एअर इंडिया बिल्डिंग और शिवसेना मुख्यालय को निशाना बनाया था। 1993 में भारत में बड़े पैमाने पर आरडीएक्स और हथियारों की तस्करी दाऊद ने कराई। इनकी मदद से ही मुंबई में सीरियल ब्लास्ट हुआ। अन्य आतंकवादी हमलों में भी इन हथियारों का इस्तेमाल किया गया।

दाऊद ने करवाई पत्रकार और कारोबारियों की हत्या
इन बहुचर्चित मामलों के अलावा, दाऊद इब्राहिम हत्या, जबरन वसूली, अपहरण और तस्करी के कई अन्य मामलों में भी वांछित रहा है। 2011 में पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम के गुर्गों ने की। इस पत्रकार के साहसिक काम की बदौलत दाऊद का काला चिट्ठा सबके सामने आया था। 1997 में संगीत की दुनिया के दिग्गज गुलशन कुमार की हत्या भी कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम के गुंडों ने की थी। जबरन वसूली के पैसे देने से इनकार करने पर दाऊद के गुर्गों ने टी-सीरीज के मालिक की नृशंस हत्या कर दी थी। 2000 में जूता व्यवसायी परीक्षित ठक्कर की किडनैपिंग और हत्या में दाऊद के गिरोह का हाथ माना जाता है।

मुंबई सीरियल धमाकों के बाद दाऊद इब्राहिम दुबई भाग गया
मुंबई सीरियल धमाकों के बाद दाऊद इब्राहिम दुबई भाग गया। कुछ दिनों बाद उसके पाकिस्तान में पनाह लेने की खबरें आईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में दाऊद को देश की खुफिया एजेंसी- आईएसआई का संरक्षण हासिल है। भारत पाकिस्तान से दाऊद को प्रत्यर्पण कराने के प्रयास करता रहा है, लेकिन आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह माने जाने वाले पाकिस्तान ने देश में दाऊद की मौजूदगी कभी स्वीकार नहीं की।

पाकिस्तान में आलीशान जिंगदी जी रहा था दाऊद
एक रिपोर्ट के अनुसार, 2001 में, पाकिस्तानी पत्रकार गुलाम हसनैन ने दाऊद इब्राहिम पर रिपोर्ट लिखी थी। इसमें दाऊद को गॉडफादर जैसा बताया गया। इसमें दाऊद की पाकिस्तान में रहने वाल पत्नी, चार बेटियों और बेटे के जीवन के बारे में भी जिक्र है। इसके अनुसार शाही जिंदगी जीने वाले दाऊद का आलीशान घर लगभग 6,000 स्क्वायर यार्ड में फैला है। इसमें एक पूल, टेनिस कोर्ट, स्नूकर रूम और निजी हाई-टेक जिम भी है। डिजाइनर कपड़ों के शौकीन दाऊद को मर्सिडीज चलाने का शौक है।

भारत में दाऊद के खिलाफ कई मामले दर्ज
♦ दाऊद इब्राहिम के ख़िलाफ़ मुंबई बम ब्लास्ट के अलावा हवाला, फ़िरौती जैसे मामले हैं।
♦ 12 मार्च, 1993 को मुंबई में 13 जगह ब्लास्ट हुए थे। मुंबई बम ब्लास्ट में 257 लोग मारे गए थे जबकि 700 लोग घायल हुए थे।
♦ मुंबई ड्रग्स मामले में भी दाऊद इब्राहिम का नाम आया था।
♦ केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में भी दाऊद इब्राहिम और D-कंपनी का हाथ होने की बात सामने आई थी।
♦ दाऊद भारत का मोस्ट वांटेड है और उस पर NIA ने 25 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है।

दाऊद के पाकिस्तान में हैं कई ठिकाने
कराची के क्लिफ्टन रोड पर स्थित व्हाइट हाउस बंगला दाऊद का पाकिस्तान में परमानेंट ठिकाना है। यहां वो अपने पूरे परिवार के साथ रहता है। इसके अलावा, कराची में ही डिफेंस हाउसिंग कॉलोनी में बंगला नंबर-37 है। ये दाऊद का दूसरा ठिकाना है। नये खुलासे के मुताबिक दाऊद इब्राहिम अब करांची के डिफेंस एरिया में में अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पीछे रहीम फाकी के पास रहता है। जिस गली में उसका बंगला है, वह कराची का नो-ट्राइपास जोन है और उस पर पाकिस्तानी रेंजर्स का कड़ा पहरा है। दाऊद को आईएसआई का संरक्षण प्राप्त है। भारत सरकार का कहना है कि दाऊद से जुड़े तमाम सबूत पाकिस्तान को दिए जा चुके हैं। लेकिन पाकिस्तान एक ही राग अलापता रहा ति दाऊद पाकिस्तान में नहीं है। डोजियर में दाऊद के पाकिस्तान में होने के तमाम सबूत हैं। इसमें दाऊद के 9 ठिकानों का जिक्र है। 

दाऊद को पिता ने बेल्ट से पीटा और गुनाह कबूल करवाया
दाऊद के पिता इब्राहिम कासकर हेड काउंस्टेबल हुआ करते थे। दाऊद के आठ भाई और चार बहनें थीं। पैसों की तंगी की वजह से उन्हें दाऊद का नाम स्कूल से कटवाना पड़ा था। पढ़ाई छोड़ने के दाऊद ने आतंक की दुनिया में कदम रख दिया। उसने सबसे पहले लड़कों के साथ एक गैंग बनाई जो वसूली, तस्करी और मार-पीट जैसा काम करते थे। धीरे-धीरे दाऊद हाजी मस्तान के संपर्क में आया। तब हाजी मस्तान मुबंई का माफिया हुआ करता था। कुछ समय बाद दाऊद और हाजी मस्तान में मतभेद की वजह से जल्द दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गए। हाजी मस्तान को सबक सिखाने के लिए दाऊद ने उसकी कैश वैन लूटने की योजना बनाई। दाऊद और गुर्गों ने पैसा लूट लिया लेकिन अगले रोज उसे पता चला कि ये पैसा हाजी मस्तान का नहीं बल्कि मेट्रोपोलिटन बैंक का है। इसी बीच दाऊद के पिता को इस डकैती का केस सौंप दिया गया। वह तब क्राइम ब्रांच में पुलिस कांस्टेबल थे। इब्राहिम कासकर को जैसे ही पता चला कि उनका बेटा दाऊद डकैती के पीछे था, उन्होंने दाऊद के बेल्ट से बुरी तरह से पीटा और थाने ले गए। वहां उन्होंने उसके खिलाफ केस दर्ज किया।

दाऊद ने की थी दो शादियां
दाऊद ने दो शादियां कर रखी हैं। उसकी पहली शादी महजबीन से हुई है। इस शादी से दाऊद के तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है। दाऊद की सबसे बड़ी बेटी महरुख की शादी 2006 में पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे से हुई है। दाऊद की दूसरी बेटी महरीन की शादी 2010 में अमेरिका के एक कारोबारी के बेटे अयूब से हुई थी। दाऊद का बेटा मोइन नवाज है। मोइन की शादी पाकिस्तान के कराची में लंदन के कारोबारी की बेटी सानिया से शादी हुई है। दाऊद की दूसरी पत्नी पाकिस्तानी पठान है।

दाऊद के एक्ट्रेस मंदाकिनी और अनीता अयूब के साथ नाम जुड़े
फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ ने मंदाकिनी को रातों-रात स्टार बना दिया था। 90 के दशक की ये एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के अलावा अपने रिलेशनशिप के चलते भी सुर्खियों में छाई रहीं। मंदाकिनी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के डेट करने की खबरों ने उस वक्त तहलका मचा दिया था। इन दोनों की साथ में एक फोटो सामने आई थी जिसके बाद इन खबरों ने जोर पकड़ लिया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद इब्राहिम डायरेक्टर्स पर मंदाकिनी को फिल्म में कास्ट करने का दबाव डालते थे। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम एक्ट्रेस अनीता अयूब के साथ भी जुड़ चुका है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर जावेद सिद्दकी के मर्डर में दाऊद इब्राहिम का ही हाथ था। जावेद ने अनीता को फिल्म में कास्ट करने से मना कर दिया था जिसपर दाऊद इब्राहिम ने उन्हें जान से मरवा दिया था।

Leave a Reply Cancel reply