प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 27 जनवरी को नई दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC-एनसीसी) की वार्षिक रैली को संबोधित करेंगे। इस साल की एनसीसी पीएम रैली का विषय ‘युवा शक्ति, विकसित भारत’ है। प्रधानमंत्री शाम साढ़े चार बजे के करीब इस रैली में शामिल होंगे।
इस सालाना रैली में 800 से अधिक कैडेट्स राष्ट्र निर्माण के प्रति एनसीसी की वचनबद्धता को दर्शाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। इसमें 18 मित्र देशों के 144 युवा कैडेट्स भी शामिल होंगे।

देशभर से आए मेरा युवा (MY- एमवाई) भारत, शिक्षा मंत्रालय और जनजातीय कार्य मंत्रालय के 650 से अधिक स्वयंसेवक भी विशेष अतिथि के रूप में एनसीसी पीएम रैली में शामिल होंगे। देश भर में वर्तमान में 20 लाख से अधिक एनसीसी कैडेट हैं।

इस रैली में 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर शामिल एनसीसी कैडेट भी उपस्थित रहेंगे। इस वर्ष गणतंत्र दिवस शिविर में कुल 2361 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। इनमें 917 बालिका कैडेट भी शामिल हैं। संख्या के हिसाब से यह बालिका कैडेटों की अब तक की सबसे ज्यादा भागीदारी है। पीएम रैली में इन कैडेटों की भागीदारी नई दिल्ली में महीने भर चलने वाले एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 के सफल समापन का प्रतीक होगी।
