Home समाचार हम नए भारत के निर्माण की दिशा में तेजी से कदम उठा...

हम नए भारत के निर्माण की दिशा में तेजी से कदम उठा रहे हैं- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर देकर हम नए भारत के निर्माण की ओर तेजी से कदम भी बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी ने 25 मई को गुवाहाटी में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में असम सरकार के विभिन्न विभागों में नव-नियुक्त 44 हजार से अधिक कर्मियों को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए यह बात कही।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी ने आजादी का अमृत काल में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, ‘अमृतकाल के ये अगले 25 वर्ष, आपके सेवाकाल के भी उतने ही अहम हैं। आपका व्यवहार, आपकी सोच, कार्यों को लेकर आपकी अप्रोच, जन सामान्य के प्रति सेवा भाव, इसका जनता पर प्रभाव अब बहुत ज्यादा होगा। इसलिए आपको कुछ बातों का बहुत ध्यान रखना है। आज हमारा समाज तेजी से आकांक्षी हो रहा है। अब पहले का जमाना नहीं रहा, जब लोग मूल सुविधाओं के लिए भी दशकों का इंतजार कर लेते थे। आजकल विकास के लिए इतना इंतजार कोई नागरिक नहीं करना चाहता। ट्वेंटी-20 क्रिकेट के इस दौर में देश के लोग तेज रिजल्ट चाहते हैं। और इसलिए सरकारी व्यवस्थाओं को भी उसी हिसाब से खुद को बदलना होगा। देश के नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने का बड़ा दायित्व सरकारी कर्मचारियों पर भी है। जिस मेहनत और लगन ने आपको यहां तक पहुंचाया है, उसी मार्ग पर चलते हुए आपको आगे बढ़ना है। आपको हमेशा सीखते रहना है। इससे आप समाज और सिस्टम दोनों को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकेंगे।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आज भारत, बहुत तेजी के साथ अपने इंफ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण कर रहा है। नए-नए हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाना हो, नई रेल लाइनों का निर्माण हो, नए पोर्ट-एयरपोर्ट और वॉटर वे का निर्माण हों, इन परियोजनाओं पर लाखों करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर का हर प्रोजेक्ट, सरकार द्वारा खर्च की जा रही राशि, रोजगार और स्व-रोजगार में बढ़ोतरी कर रही है। भारत आज जो बुनियादी सुविधाओं पर जोर दे रहा है, ईज ऑफ लिविंग बढ़ा रहा है, उसने भी देश के कोने-कोने में रोजगार की नई संभावनाएं बनाई हैं।

उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से हमारी सरकार ने देश में करीब 4 करोड़ पक्के घर बनाकर गरीबों को दिए हैं। इन घरों में शौचालय, गैस कनेक्शन, नल से जल और बिजली की सुविधाएं दी गई हैं। इन घरों को बनाने में, इन सुविधाओं को जुटाने में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, लॉजिस्टिक्स, स्किल्ड वर्कर और श्रमिक भाई-बहनों की मेहनत बहुत बड़ी मात्र में लगी है। यानी, अलग-अलग चरणों पर विभिन्न सेक्टरों में रोजगार के अवसर बनते गए हैं। रोजगार निर्माण में आयुष्मान भारत योजना की भी बड़ी भूमिका रही है। आयुष्मान भारत योजना की वजह से देश में अनेकों नए अस्पताल और क्लिनिक बने हैं। इससे मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े युवाओं के लिए रोजगार के साधन तैयार हुए हैं।

नवनियुक्त कर्मियों के संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कई ऐसे सेक्टर्स में भी युवा आगे बढ़ रहे हैं, जिनके बारे में दस साल पहले कोई सोच भी नहीं सकता था। स्टार्टअप इकोसिस्टम ने देश में लाखों जॉब तैयार की हैं। कृषि, सोशल इवेंट्स, सर्वे और डिफेंस सेक्टर के लिए, ड्रोन की बढ़ती मांग ने युवाओं के लिए नए अवसर तैयार किए हैं। आज देश में जो आत्मनिर्भर भारत अभियान चल रहा है, वो भी रोजगार के अनेकों नए अवसर बना रहा है। आज भारत में करोड़ों मोबाइल फोन बन रहे हैं, हर गांव तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंच रही है, इससे भी बड़े पैमाने पर रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा मिला है। सरकार में काम करते हुए एक योजना, एक निर्णय का प्रभाव किस तरह लोगों का जीवन बदलता है, ये आपको हमेशा याद रखना है।

Leave a Reply