Home समाचार विकसित भारत के लिए विकसित तमिलनाडु: राज्य में प्रो-बीजेपी, प्रो-एनडीए मूड- देखिए...

विकसित भारत के लिए विकसित तमिलनाडु: राज्य में प्रो-बीजेपी, प्रो-एनडीए मूड- देखिए Thanthi TV के साथ प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू

SHARE

लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण भारत के तमिल न्यूज चैनल थांडी टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा है कि तमिलनाडु में लोगों के बीच राज्य में प्रो-बीजेपी, प्रो-एनडीए मूड है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार दक्षिण भारत में चौंकाने वाले नतीजे आएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए हमारा गठबंधन इस बार बड़ा मजबूत गठबंधन है। एनडीए तमिलनाडु का गुलदस्ता इतना बढ़िया है समाज के हर व्यक्ति को उसमें अपना पुष्प दिखाई देता है। जहां तक बीजेपी एनडीए को वोट जा रहा है, वो पॉजिटिव वोट जा रहा है। महिलाओं के प्रति हमारी प्रायोरिटीज, किसानों के प्रति हमारा समर्पण, गरीब कल्याण की हमारी योजनाओं का हमारा ग्रास रूट लेवल तक बेनिफिट के कारण आज तमिलनाडु के लोगों में प्रो-बीजेपी, प्रो-एनडीए मूड बना है।

Thanthi TV को दिए इंटरव्यू प्रधानमंत्री मोदी मे कहा कि विकसित भारत का मतलब ये नहीं है कि दिल्ली विकसित हो जाए। भारत का हर कोना, भारत का हर नागरिक, वो विकसित भारत का हकदार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हम विकसित राज्य बनाएंगे और मेरा मत है कि तमिलनाडु इतना ताकतवर है कि विकसित भारत का सबसे बड़ा ड्राइविंग फोर्स तमिलनाडु बन सकता है।

देखिए प्रधानमंत्री के साथ इंटरव्यू का पूरा वीडियो-

Leave a Reply Cancel reply