Home समाचार 7 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी, 1400...

7 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी, 1400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी आम चुनावों को देखते हुए मंत्रियों को जमकर मेहनत करने, अपने-अपने मंत्रालय के कामों का प्रचार-प्रसार करने, विकास कार्यों को गति देने और जनता से जुड़ने की सलाह दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस पर अमल करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री सावन के पहले सप्ताह में 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच कर जनता को चौदह सौ करोड़ रुपये की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान हरहुआ-सारनाथ रिंग रोड पर विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

1400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी 7 जुलाई को अपराह्न चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे। इसके बाद अंतरराष्ट्री क्रिकेट स्टेडियम समेत काशी के विकास को लेकर 1400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें 1000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 18 परियोजनाओं का लोकार्पण और 305 करोड़ रुपये से अधिक लागत की आधा दर्जन से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। प्रदेश के दूसरे सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रो केमिकल्‍स इंजिनियरिंग एंड टेक्नॉलजी(सिपेट) का लोकार्पण के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग, पर्यटन, पुलिसिंग, बुनियादी सुविधाएं व स्मार्ट सिटी से संबंधित परियोजनाएं शामिल है। इसके बाद प्रधानमंत्री बरेका के अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।

शहर के गणमान्य लोगों और पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से संवाद

प्रधानमंत्री मोदी आठ जुलाई को बरेका सभागार में शहर के गणमान्य लोगों से मुलाकात और संवाद करेंगे। इसके बाद बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां भी बताएंगे। प्रधानमंत्री मोदी बाबा विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन और पूजन भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी तैयारी के बारे में पूरी जानकारी ले रहे हैं। वहीं बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भी तैयारी में जुट गए हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी तीन महीने बाद दौरे पर आ रहे हैं। पिछला दौरा 24 मार्च को हुआ था। प्रधामंत्री मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र से हमेशा जुड़े रहते हैं। अपने हर दौरे में उन्होंने वाराणसी के विकास के लिए सौगातें दी हैं, जिसने इस प्राचीन शहर का कायाकल्प कर दिया है। 

1073.27 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण 

  • एनएच- 58 करोड़
  • सड़कों का निर्माण व सुदृढ़ीकरण-96.96 करोड़
  • सुल्तानपुर-वाराणसी फोर लेन- 806 करोड़
  • सेंटर फार स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट बिल्डिंग- 40.1 करोड़
  • दस मंजिला इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल, बीएचयू- 50 करोड़
  • आवासीय आश्रम स्कूल, तरसड़ा- 2.89 करोड़
  • टीचिंग रूम व लैब वीमेन डिग्री कॉलेज, बरेका-1.16 करोड़
  • डिस्ट्रिक्ट ड्रग्स वेयर हाउस, सीएचसी शिवपुर- 9.91 करोड़
  • आवासीय भवन, सिंधौरा पुलिस स्टेशन-5.89 करोड़
  • आर्थिक अनुसंधान संस्थान भवन, पुलिस लाइन-1.74 करोड़
  • सीवर लाइन कार्य कोनियाघाट क्षेत्र-15.03 करोड़
  • एसटीपी प्लांट, रमना 2.2- करोड़
  • बायोगैस प्लांट, एनडीडीबी मिल्क प्लांट,रामनगर- 23 करोड़
  • मौनी बाबा आश्रम घाट, गौरा में विकास कार्य- 3.43 करोड़
  • फ्लोटिंग जेटी, दशाश्वमेध घाट- 0.99 करोड़
  • एलईडी बैकलिट यूनिपोल-3.5 96 करोड़

305.18 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास 

  • हरदत्तपुर व राजातालाब स्टेशन के बीच आरओबी 42.22 करोड़
  • कादरीपुर रेलवे स्टेशन के पास आरओबी 51.39 करोड़
  • लोहता-चौखंडी स्टेशनों के बीच जंसा-रामेश्वर रोड पर आरओबी 78.41 करोड़
  • रामनगर स्थित शास्त्री घाट का पुनर्विकास 10.55 करोड़
  • सामने घाट का पुनर्विकास 10.55 करोड़
  • चंद्रावती स्थित जैन घाट का पुनर्विकास 17.06 करोड़
  • हरिश्चंद्र घाट का सुंदरीकरण 16.86 करोड़
  • मणिकर्णिकाघाट का सुंदरीकरण 18 करोड़
  • छह घाटों पर चेंजिंग रूप व फ्लोटिंग जेटी 6 करोड़

Leave a Reply