Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी कल, 25 अगस्त को करेंगे सभी राज्यों और केंद्र शासित...

प्रधानमंत्री मोदी कल, 25 अगस्त को करेंगे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों के राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन को सम्बोधित

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अगस्त को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन 25-26 अगस्त को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।

सम्मेलन का आयोजन सहकारी संघवाद की भावना के तहत किया जा रहा है, जिसमें श्रम से जुड़े विभिन्न महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। सम्मेलन से कामगारों के कल्याण के लिए योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने और बेहतर नीतियों को आकार देने में केंद्र तथा राज्य सरकारों के बीच और सक्रिय तालमेल पैदा करने में मदद मिलेगी।

सम्मेलन में विषयवस्तु आधारित चार सत्र होंगे। इनमें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रक्रियाओं को चाक-चौबंद बनाने के लिए ई-श्रम पोर्टल का एकीकरण, ‘स्वास्थ्य से समृद्धि’ के लिए राज्य सरकारों द्वारा संचालित ईएसआई अस्पतालों के जरिए चिकित्सा सुविधाओं में सुधार और पीएमजेएवाई के साथ एकीकरण, चार श्रम संहिताओं के तहत नियमों को बनाना और उनके कार्यान्वयन का उपाय, अनियतकालीन और किसी संगठन से जुड़े समस्त कामगारों के लिए श्रम व सामाजिक सुरक्षा, श्रमस्थल पर लैंगिक समानता व अन्य मुद्दों सहित श्रम सम्बंधी न्यायसंगत और समतावादी परिस्थितियों को केंद्र में रखते हुए विजन श्रमेव जयते @ 2047 जैसे विषयों को शामिल किया गया है।

Leave a Reply Cancel reply