प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 8 जुलाई को रूस और ऑस्ट्रिया की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी 8 और 9 जुलाई को रूस में रहेंगे। श्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर मॉस्को जा रहे हैं। वहां वो भारत और रूस के बीच होने वाले 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह रूस यात्रा तीन साल के बाद हो रही है।
वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन रक्षा, व्यापार संबंध, निवेश संबंध, ऊर्जा सहयोग, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित कई आपसी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस अवसर पर दोनों नेता आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
रूस रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच पिछले दस वर्षों में ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और लोगों के बीच आदान-प्रदान समेत विशेष रणनीतिक साझेदारी कई क्षेत्रों में आगे बढ़ी है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं अपने मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा करने के लिए उत्सुक हूं। हम एक शांतिपूर्ण और स्थिर क्षेत्र के लिए एक सहायक भूमिका निभाना चाहते हैं।’
Over the next three days, will be in Russia and Austria. These visits will be a wonderful opportunity to deepen ties with these nations, with whom India has time tested friendship. I also look forward to interacting with the Indian community living in these countries.…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2024
वार्षिक शिखर सम्मेलन के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच आपसी बातचीत होगी। इस के बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी होगी। प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान ने राष्ट्रपति पुतिन आज एक रात्रिभोज की मेजबानी भी करेंगे। प्रधानमंत्री यात्रा के अगले दिन रूस में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी करेंगे।
रूस की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी 9 से 10 जुलाई तक ऑस्ट्रिया का दौरा करेंगे। वो ऑस्ट्रिया के चांसलर के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। यह उनकी पहली ऑस्ट्रिया यात्रा है। इसके साथ ही पिछले 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली ऑस्ट्रिया यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी ऑस्ट्रिया यात्रा के बारे में कहा कि ‘यह 40 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। मैं नवाचार, प्रौद्योगिकी और सतत विकास के नए और उभरते क्षेत्रों में हमारी साझेदारी को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अपनी चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं।’
PM @narendramodi will embark on a visit to Russia & Austria on July 08-10, 2024.
🎥 Watch highlights of 🇮🇳’s partnership with 🇷🇺 & 🇦🇹. pic.twitter.com/sUGUERnijX
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) July 7, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि ‘ऑस्ट्रियाई चांसलर के साथ, मैं पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार और निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए दोनों पक्षों के व्यापारिक नेताओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए उत्सुक हूं। मैं ऑस्ट्रिया में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करूंगा।’
पीएम मोदी की यात्रा पर ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने कहा है कि ‘मैं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वियना में स्वागत करने के लिए बहुत उत्सुक हूं। यह यात्रा एक विशेष सम्मान है क्योंकि यह चालीस वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि हम भारत के साथ राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हमें अपने द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने और कई भू-राजनीतिक चुनौतियों पर घनिष्ठ सहयोग पर बात करने का अवसर मिलेगा।’
I very much look forward to welcoming @narendramodi, the Prime Minister of India, the world’s largest democracy, next week in Vienna. This visit is a special honour as it marks the first visit by an Indian Prime Minister in over forty years, and a significant milestone as we…
— Karl Nehammer (@karlnehammer) July 6, 2024
चांसलर कार्ल नेहमर के संदेश पर धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर ऑस्ट्रिया का दौरा करना वास्तव में सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में मजबूती आने के साथ सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे।
Thank you, Chancellor @karlnehammer. It is indeed an honour to visit Austria to mark this historic occasion. I look forward to our discussions on strengthening the bonds between our nations and exploring new avenues of cooperation. The shared values of democracy, freedom and rule… https://t.co/VBT4XA21Ui
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2024