प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 24 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने नए युवाओं को मिली नियुक्तियों के लिए बधाई दी और कहा कि ये केवल सरकारी नौकरियां नहीं हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के अवसर हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया कि आज 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मौका सिर्फ नौकरी मिलने की खुशी नहीं, बल्कि त्योहारों के बीच मिली डबल खुशी है- दिवाली का आनंद और रोजगार की सफलता साथ-साथ। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब युवा अपनी मेहनत और जुनून से सफलता हासिल करते हैं, तो उसकी गूंज पूरे देश में सुनाई देती है। उन्होंने नवनियुक्त उम्मीदवारों से कहा कि वे ‘नागरिक देवो भव’ के मंत्र को हमेशा याद रखें और पूरी ईमानदारी से देश की सेवा करें।

उन्होंने जोर दिया कि पिछले 11 वर्षों से देश विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में बढ़ रहा है और इस यात्रा में युवा ही प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। पीएम ने बताया कि अब तक रोजगार मेलों के जरिए 11 लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का फोकस केवल सरकारी नौकरी पर नहीं, बल्कि रोजगार सृजन पर है। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ का जिक्र किया, जिसके तहत 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि ‘कौशल भारत मिशन’ युवाओं को ट्रेनिंग देकर सक्षम बना रहा है और ‘राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल’ के माध्यम से अब तक 7 करोड़ से ज्यादा वैकेंसीज की जानकारी साझा की जा चुकी है।
प्रधानमंत्री ने बड़ी पहल ‘प्रतिभा सेतु पोर्टल’ की भी घोषणा की। यह उन उम्मीदवारों के लिए है जो UPSC की अंतिम सूची तक पहुंचे लेकिन चयनित नहीं हुए। अब निजी और सरकारी संस्थान इस पोर्टल से ऐसे योग्य युवाओं से जुड़ सकेंगे। उन्होंने कहा, “यह पोर्टल बताएगा कि भारत की युवा प्रतिभा कितनी विशाल और बहुमुखी है।”

पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष का जीएसटी बचत उत्सव देश की अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा लेकर आया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से न केवल लोगों की बचत बढ़ी है बल्कि मांग, उत्पादन, और रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। जब चीजें सस्ती होती हैं, तो लोग ज्यादा खरीदते हैं, फैक्ट्रियां ज्यादा उत्पादन करती हैं, और इससे रोजगार भी बढ़ता है। उन्होंने बताया कि धनतेरस और दिवाली के दौरान रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई, जो दिखाती है कि जीएसटी सुधारों ने वास्तविक अर्थों में “रोजगार उत्सव” को जन्म दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का युवा ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है, और यही भविष्य में देश का मार्गदर्शन करेगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ हुई बातचीत में दोनों देशों ने AI, FinTech, और clean energy जैसे क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा यूरोपीय देशों, ब्राजील, सिंगापुर, कोरिया और कनाडा के साथ हुए समझौते MSME और स्टार्टअप सेक्टर में हजारों नई नौकरियां पैदा करेंगे।

प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त युवाओं को आई-गॉट ‘कर्मयोगी भारत प्लेटफॉर्म’ से जुड़ने के लिए कहा, जहां पहले से 1.5 करोड़ सरकारी कर्मचारी सीख रहे हैं और नई कार्य संस्कृति विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप जैसे युवा कर्मयोगी ही विकसित भारत के निर्माण के असली साथी हैं।
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं के प्रयासों से ही भारत का भविष्य उज्जवल बनेगा और हर नागरिक का सपना साकार होगा। उन्होंने सभी नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल करियर की शुभकामनाएं दीं।









