Home समाचार कांग्रेस की जातिगत राजनीति पर प्रधानमंत्री मोदी का निशाना, कहा- गरीबी से...

कांग्रेस की जातिगत राजनीति पर प्रधानमंत्री मोदी का निशाना, कहा- गरीबी से बड़ी कोई आबादी नहीं, देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 3 सितंबर को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में कांग्रेस की जातिगत राजनीति पर जमकर निशाना साधा। जाति आधारित जनगणना को लेकर देश भर में हो रही राजनीति पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कल से कांग्रेस ने एक नया राग अलापना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के नेता कहते हैं – जितनी आबादी उतना हक। मैं कहता हूं कि इस देश में अगर सबसे बड़ी आबादी कोई है तो वो गरीब है, इसलिए मेरे लिए गरीब ही सबसे बड़ी आबादी है और गरीब का कल्याण यही मेरा मकसद है। मैं सोच रहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी क्या सोच रहे होंगे? भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी तो कहा करते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक माइनॉरिटी का है अल्पसंख्यकों का है, और उसमें भी मुसलमानों का है। अब कांग्रेस कह रही है कि आबादी तय करेगी कि पहला हक किसका होगा। यानि क्या अब अल्पसंख्यकों का हक कांग्रेस कम करना चाहती है क्या? और आबादी के ही हिसाब से अब तय होने वाला है तो पहला हक किसका होगा। आबादी किसकी ज्यादा है? तो क्या अल्पसंख्यकों को कांग्रेस हटाना चाहती है क्या? तो क्या सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदू अब आगे बढ़कर अपने सारे हक ले लें क्या ? कांग्रेस किसी भी कीमत पर देश के हिंदुओं को बांटकर, भारत को तबाह कर देना चाहती है। कांग्रेस गरीबों को बांटना चाहती है।’

सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने सिर्फ 5 साल में छत्तीसगढ़ की जो हालत की है उसे पूरा देश देख रहा है। इनके विधायकों और मंत्रियों ने जो कारनामे किए हैं उससे हर कोई त्रस्त है। छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है, हत्याओं के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य की श्रेणी में पहुंच गया है, कभी-कभी तो लगता है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आपराधिक मामलों में स्पर्धा चल रही है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में विकास या तो कांग्रेस के पोस्टर-बैनर में दिखता है या यहां फिर कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी में दिखता है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अगर कुछ दिया है तो वह है झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार। इसलिए आज छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है- और नहीं साहिबो, बदल के रहिबो।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के दशकों के शासन ने देश को सिर्फ गरीबी दी। कांग्रेस ने समाज में जाति के आधार पर बांटने का ही काम किया, ताकि इनका वोटबैंक सुरक्षित रहे। कांग्रेस आज भी इसी काम में जुटी है। दूसरी तरफ, भाजपा सरकार सामाजिक न्याय के लिए पूरी तरह से समर्पित है। हाल में ही संसद से महरा-माहरा समाज को एससी का दर्जा दिया गया है। वर्षों तक अपने अधिकारों से वंचित रहे 12 आदिवासी वर्गों को एसटी का दर्जा देकर, भाजपा सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मोदी की गारंटी मतलब- हर गारंटी पूरा होने की गारंटी। कांग्रेस ने महिलाओं के साथ भी दशकों तक आरक्षण के नाम पर धोखा दिया। नारी शक्ति वंदन अधिनियम, आदिवासी बेटी, हमारी माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के हस्ताक्षर से कानून बना है। अब यहां के एससी/एसटी समाज सहित सभी बहनों के लिए विधानसभा और लोकसभा में 33 प्रतिशत सीटे आरक्षित हो गई हैं।

Leave a Reply Cancel reply