Home समाचार नमस्ते ट्रंप: प्रधानमंत्री मोदी ने बताया ‘नमस्ते’ का सही मतलब

नमस्ते ट्रंप: प्रधानमंत्री मोदी ने बताया ‘नमस्ते’ का सही मतलब

SHARE

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘नमस्ते ट्रंप’ कहकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मोटेरा स्टेडियम में एक नया इतिहास बन रहा है, आज हम इतिहास को दोहराते हुए भी देख रहे हैं। इस कार्यक्रम का जो नाम है- नमस्ते, उसका मतलब भी बहुत गहरा है! ये दुनिया की प्राचीनतम भाषाओं में से एक, संस्कृत का शब्द है। इसका भाव है कि सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, उसके भीतर व्याप्त देवता को भी नमन। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक स्वतंत्र लोगों की जमीन है, तो दूसरा पूरे विश्व को एक परिवार मानता है। एक को स्टेचू ऑफ लिबर्टी पर गर्व है तो दूसरे को, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा- सरदार पटेल की स्टेचू ऑफ यूनिटी का गौरव है।

उन्होंने कहा कि प्रेसिडेंट ट्रंप की ये यात्रा, भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है। एक ऐसा अध्याय, जो अमेरिका और भारत के लोगों की प्रगति और सम्पन्नता का नया दस्तावेज बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश नई ऊंचाईयों को छुएंगे। हम हर सपने को पूरा करेंगे। आतंकवाद को हराने में दोनों देश साथ हैं। मुझे ट्रंप और उनके परिवार का सम्मान करने का सौभाग्य मिला है।

Leave a Reply Cancel reply