Home समाचार नम आंखों से मां को मुखाग्नि देकर दो घंटे बाद ही काम...

नम आंखों से मां को मुखाग्नि देकर दो घंटे बाद ही काम पर लौट आए प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का निधन 30 दिसंबर को अहमदाबाद के एक अस्पताल में हो गया। मां हीराबेन के निधन की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुंच गए। उनका अंतिम संस्‍कार गांधीनगर के मुक्ति धाम में किया गया। अंतिम संस्कार कार्यक्रम पूरी तरह से निजी रखते हुए श्री मोदी ने अपने भाई के साथ मिलकर मां को मुखाग्नि दी। करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने मां हीराबेन को मुखाग्नि दी। नम आंखों से दिल पर पत्थर रखकर करीब आधे घंटे तक चिता से उठती लपटें देखते रहे और वहां से कर्तव्य पथ पर वापस लौट गए। प्रधानमंत्री मोदी सवा दस बजे वहां से राजभवन की ओर निकल गए। मां के निधन के दिन भी उन्होंने किसी सरकारी कार्यक्रम को रद्द नहीं किया। अहमदाबाद राजभवन से ही वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने और कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला फेज का उद्घाटन करने के साथ राज्य को 7,800 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात दी। इसको लेकर सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के कर्तव्य के प्रति समर्पण को लेकर चर्चा कर रहे है। आप भी देखिए…

Leave a Reply