Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर देश भर में शोक की...

प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर देश भर में शोक की लहर, देश- दुनिया के नेताओं ने जताया दुःख

SHARE
फोटो ट्विटर

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की मां हीराबेन का आज सुबह अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। गांधीनगर के मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्‍कार किया गया। प्रधानमंत्री मोदी और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों ने हिन्‍दू धर्म के अनुसार उनकी अंत्‍येष्टि की। मां हीराबेन के निधन के बाद देश में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन की खबर मिलते ही शोक संवेदनाओं का तांता लग गया। देश-दुनिया के तमाम नेताओं ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!’

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी निधन पर शोक व्यक्त किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, जगन मोहन रेड्डी सहित तमाम नेताओं निधन पर शोक व्यक्त किया है।

विश्व नेताओं ने भी जताया दुःख
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि “एक मां को खोने से बड़ा दुख दुनिया में कोई नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के निधन पर मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।”

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने अपने शोक संदेश में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्यारी मां हीराबा के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुःख हुआ है। दुःख की इस घड़ी में, मैं पीएम मोदी जी और परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।”

श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की मां के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। पीएम मोदी को उनकी प्यारी मां हीराबेन के खोने पर मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीएम और उनके परिवार के साथ हैं।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी मैं आपकी प्यारी मां के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

Leave a Reply