Home समाचार सोशल मीडिया के शहंशाह: प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड, एक्स...

सोशल मीडिया के शहंशाह: प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड, एक्स पर फॉलोअर की संख्या पहुंची 10 करोड़ के पार

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया के शहंशाह है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर की संख्या 10 करोड़ के पार हो गई है। वो दुनिया के सबसे अधिक फॉलोअर वाले सक्रिय राजनेता बन गए हैं। पिछले तीन साल में प्रधानमंत्री मोदी के एक्स पर करीब 3 करोड़ फॉलोअर बढ़े हैं। इस रिकॉर्ड पर प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि “एक्स पर 10 करोड़! इस जीवंत माध्यम पर आकर खुश हूं और इस पर चर्चा, बहस, अभिज्ञान, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना और अन्‍य बहुत कुछ का आनंद उठाता हूं। भविष्य में भी इसी तरह के आकर्षक समय की आशा करता हूं।”

विपक्ष के नेता काफी पीछे
फॉलोअर के मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी और सभी भारतीय नेताओं से काफी आगे हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एक्स पर 2.64 करोड़, अरविंद केजरीवाल के 2.75 करोड़, अखिलेश यादव के 1.99 करोड़ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 74 लाख फॉलोअर हैं।

एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एक्टिव राजनेता हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 10 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एक्टिव राजनेता हैं। एक्स पर टॉप 10 की सूची में उद्योगपति के साथ खिलाड़ी से लेकर गायक और कलाकार तक हैं। लेकिन अगर एक्टिव राजनेता की बात करें तो इस टॉप 10 में सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी शामिल हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, ब्राजील, यूएई, इटली, चीन समेत दुनिया के किसी भी देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या किसी दूसरे बड़े नेता को इतने लोग फॉलो नहीं करते, जितने प्रधानमंत्री मोदी को करते हैं।

आइए डालते हैं सोशल मीडिया की लोकप्रियता पर एक नजर-

एक्स 
सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स ( पहले ट्विटर) पर पीएम मोदी ने फॉलोअर की संख्या 10 करोड़ के पार कर गई है जबकि वह मात्र 2,672 लोगों को फॉलो करते हैं।

फेसबुक
फेसबुक पर 4 करोड़ 90 लाख लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पेज को लाइक करते हैं।

यूट्यूब
यूट्यूब पर 2 करोड़ 49 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले दुनिया के पहले राजनेता हैं। प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब चैनल पर 27, 205 वीडियो अपलोड हैं और इन वीडियो को 5 अरब 81 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

इंस्टाग्राम
प्रधानमंत्री मोदी आए दिन सोशल मीडिया पर नया कीर्तिमान स्थापित करते रहे हैं। फोटो-शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर 9 करोड़ 12 लाख से अधिक फॉलोअर के साथ इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री मोदी सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं।

लिंक्डइन
लिंक्डइन पर प्रधानमंत्री मोदी के 40 लाख फॉलोअर हैं।

व्हाट्सएप चैनल
प्रधानमंत्री मोदी के व्हाट्सएप चैनल पर 1 करोड़ 38 लाख से अधिक फॉलोअर हैं।

नरेन्द्र मोदी एप
गूगल प्ले स्टोर से नरेन्द्र मोदी एप डाउनलोड करने वालों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा है। यह आम लोगों के साथ संवाद का एक बड़ा और अहम मंच है। प्रधानमंत्री मोदी इस एप के जरिए देशवासियों के साथ सीधा संवाद करते हैं। इस एप के जरिए लोग अपनी शिकायतें और सुझाव भी प्रधानमंत्री के साथ साझा करते हैं।

जाहिर है कि भारत में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा होता जा रहा है। लोग एक राजनेता के तौर पर पीएम मोदी को काफी पसंद कर रहे हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि पीएम मोदी राजनीति के ही नहीं सोशल मीडिया के भी किंग हैं।

Leave a Reply