Home समाचार पीएम मोदी ने WhatsApp Channel पर बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में एक...

पीएम मोदी ने WhatsApp Channel पर बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उस पारस पत्थर के पर्याय बन चुके हैं, जो लोहे को भी सोना बना देता है। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जहां भारत का पूरे विश्व में डंका बज रहा है, वहीं उनके नाम से जुड़ने वाली हर चीज एक नया इतिहास रच रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार (19 सितंबर) को एक व्हाट्सऐप चैनल लॉन्च किया। इसके बाद एक दिन में ही उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। फिलहाल व्हाट्सऐप चैनल पर उनके 18 लाख से अधिक (18,68,682) सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। सब्सक्राइबर्स की बढ़ती संख्या ने फिर साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया के बेताज बादशाह हैं। 

पीएम मोदी के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए लगी होड़

व्हाट्सऐप चैनल लॉन्च करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले पोस्ट किया था, “व्हाट्सऐप समुदाय से जुड़कर उत्साहित हूं। यह हमारी लगातार हो रही बातचीत की यात्रा में एक और कदम है। आइए यहां जुड़े रहें! यह नए संसद भवन से ली गई तस्वीर है।” प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए एक लिंक भी शेयर किया। इसके बाद इस चैनल से जुड़ने के लिए लोगों में होड़ लग गई है। लोगों के उत्साह को देखकर कहा जा सकता है कि सब्सक्राइबर्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो सकती है। इस व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से आम आदमी भी प्रधानमंत्री मोदी से सीधे जुड़ सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी के व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए इन 4 स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं…

1.व्हाट्सऐप ओपन करें और फिर ‘अपडेट’ फीचर पर जाएं।
2.स्क्रीन के सबसे नीचे ‘फाइंड चैनल्स’ पर टैप करें।
3.प्रधानमंत्री मोदी समेत कई चैनल आएंगे। आप स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में ‘सर्च’ विकल्प का उपयोग करके इसे मैन्युअल रूप से भी ढूंढ सकते हैं।
4.जुड़ने के लिए चैनल के नाम के आगे ‘+’ आइकन पर क्लिक करें।

सोशल मीडिया के बेताज बादशाह हैं पीएम मोदी

गौरतलब है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘x’ पर पीएम मोदी के 9 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स है, जबकि फेसबुक पर उनके फॉलोअर्स की संख्या करीब 5 करोड़ है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 7 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अब मेटा के नए व्हाट्सऐप चैनल पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। यह व्हाट्सऐप का एक नया फीचर है, जो उपयोगकर्ताओं को व्हाट्सऐप के भीतर से समाचार संगठनों, मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों को फॉलो करने की सुविधा देता है। 

आइए डालते हैं सोशल मीडिया की लोकप्रियता पर एक नजर-

ट्विटर
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर पीएम मोदी ने फॉलोअर्स की संख्या 90 मिलियन यानि 9 करोड़ (91.8 मिलियन) पार कर गई है जबकि वह मात्र 2,596 लोगों को फॉलो करते हैं।

फेसबुक
फेसबुक पर 4 करोड़ 80 लाख लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पेज को फॉलो करते हैं।

इंस्टाग्राम
प्रधानमंत्री मोदी आए दिन सोशल मीडिया पर नया कीर्तिमान स्थापित करते रहे हैं। फोटो-शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री मोदी 79.1 मिलियन से अधिक फॉलोअर के साथ इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री मोदी सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं।

लिंक्डइन
लिंक्डइन पर प्रधानमंत्री मोदी के 40 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।

यू-ट्यूब चैनल
प्रधानमंत्री मोदी के यू-ट्यूब चैनल के सब्सक्राइबरों की संख्या 17.8 मिलियन तक पहुंच गई है। 

नरेन्द्र मोदी एप
गूगल प्ले स्टोर से नरेन्द्र मोदी एप डाउनलोड करने वालों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा है। यह आम लोगों के साथ संवाद का एक बड़ा और अहम मंच है। प्रधानमंत्री मोदी इस एप के जरिए देशवासियों के साथ सीधा संवाद करते हैं। इस एप के जरिए लोग अपनी शिकायतें और सुझाव भी प्रधानमंत्री के साथ साझा करते हैं।

जाहिर है कि भारत में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता में लगातार इजाफा होता जा रहा है। लोग एक राजनेता के तौर पर पीएम मोदी को काफी पसंद कर रहे हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि पीएम मोदी राजनीति के ही नहीं सोशल मीडिया के भी किंग हैं।

Leave a Reply Cancel reply