Home समाचार वो लोग आपको कभी रोजगार नहीं दे सकते, जो आपकी जमीनें अपने...

वो लोग आपको कभी रोजगार नहीं दे सकते, जो आपकी जमीनें अपने नाम लिखवा लेते हों- पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में विपक्षी दलों पर जोरदार निशाना साधा। आरजेडी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘आरजेडी के वो लोग आपको कभी रोजगार नहीं दे सकते, जो रोजगार देने के नाम पर आपकी जमीनें अपने नाम लिखवा लेते हों। आप याद रखिए एक ओर लालटेन के दौर वाला बिहार था। एक ओर ये नई उम्मीदों की रोशनी वाला बिहार है। ये सफर बिहार ने एनडीए के साथ चलकर पूरा किया है। इसीलिए, बिहार का संकल्प अटल, एनडीए के साथ हर पल।’

बिहार में 7200 करोड़ रुपये की लागत वाली रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘भाजपा और एनडीए का विजन है- जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा। और, बिहार तब आगे बढ़ेगा, जब बिहार का युवा आगे बढ़ेगा। हमारा संकल्प है- समृद्ध बिहार,हर युवा को रोजगार! बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें। इसके लिए बीते वर्षों में यहां तेजी से काम हुआ है। नीतीश जी की सरकार ने यहां लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सरकारी में नियुक्ति दी है। नीतीश जी ने अभी बिहार के नौजवानों को रोजगार के लिए नए निश्चय भी लिए हैं। केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दे रही है।’

इसके पहले भोजपुरी में अपना संबोधन शुरू करते हुए प्रधानमंत्री कहा कि ‘सावन के इ पवित्र माह में हम बाबा सोमेश्वर नाथ के चरण में प्रणाम करत बानी। आ उनका से हम आशीर्वाद मांगतानी की संपूर्ण बिहारवासियों के जीवन में सुख शुभ होखे।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘ये धरती चंपारण की धरती है। इस धरती ने इतिहास बनाया है। आजादी के आंदोलन के इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई। अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य भी बनाएगी। आज यहां से 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास हुआ है। मैं आप सभी को और सभी बिहारवासियों को इन विकास परियोजनाओं की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आज बिहार में गरीब-कल्याण की योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही हैं। पिछले 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं। इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बनाए गए हैं। अकेले मोतिहरी जिले में ही 3 लाख के करीब हमारे गरीब परिवारों को पक्के घर मिले हैं। और, ये गिनती लगातार तेजी से आगे बढ़ रही है। आज भी यहां 12 हजार से ज्यादा परिवारों को अपने पक्के घर में गृह प्रवेश का सौभाग्य मिला है। 40 हजार से ज्यादा गरीबों को अपना पक्का घर बनाने के लिए बैंक में पैसे भेजे गए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग दलित भाई-बहन हैं, महादलित भाई-बहन हैं, पिछड़े परिवारों के भाई-बहन हैं। आरजेडी और कांग्रेस के राज में गरीब को ऐसे पक्के घर मिलना असंभव था। जिन लोगों के राज में लोग अपने घरों में रंग-रौगन तक नहीं करवाते थे। डरते थे कि अगर रंग-रोगन हो गया तो पता नहीं, मकान मालिक को उठवा लिया जाएगा। ऐसे आरजेडी वाले कभी आपको पक्का घर नहीं दे सकते।’

मोतिहारी की जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘हम पिछड़ों, अतिपिछड़ों के लिए निरंतर काम कर रहे हैं, तो ये हमारी नीतियों में भी, निर्णयों में भी नजर आता है। एनडीए सरकार का तो मिशन ही है- हर पिछड़े को प्राथमिकता! चाहे पिछड़ा क्षेत्र हो या पिछड़ा वर्ग हो, हमारी सरकार की वो पहली प्राथमिकता में है। दशकों तक हमारे देश में 110 से ज्यादा जिलों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था। वो जाने, उनका नसीब जाने, ये हाल कर दिया था। हमने इन जिलों को प्राथमिकता दी। पिछड़े जिले के बजाए इन्हें आकांक्षी जिला बनाकर इनका विकास किया।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘आज बिहार आगे बढ़ रहा है तो इसके पीछे सबसे बड़ी ताकत बिहार की माताओं बहनों की है। और आज मैं देख रहा हूं, लाखों बहनें आज आशीर्वाद दे रही हैं, ये दृश्य दिल को छूने वाला था। एनडीए द्वारा उठाए जा रहे एक-एक कदम का महत्व बिहार की महिलाएं अच्छी तरह समझती हैं।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘नारी सशक्तिकरण के प्रयासों के जबरदस्त परिणाम आ रहे हैं। देश और बिहार दोनों जगह ‘लखपति दीदी’ की संख्या लगातार बढ़ रही है। हमने पूरे देश में 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। अब तक डेढ़ करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। हमारे बिहार में भी 20 लाख से ज्यादा लखपति दीदी बनी हैं। आपके चंपारण में ही, 80 हजार से ज्यादा महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लखपति दीदी हो गई हैं।’

Leave a Reply