प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जीत की हैट्रिक बनाकर देश के साथ-साथ दुनियाभर में छा गए हैं। भारत की आजादी के बाद मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जिनकी सरकार लगातार दो शानदार कार्यकाल पूरा करने के बाद तीसरी बार बनने जा रही है। भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में शामिल विभिन्न दलों के नेताओं ने पीएम मोदी को अपना नेता चुन लिया है। इस बीच लोकसभा चुनाव में उनकी जीत के लिए दुनियाभर के 75 से ज्यादा प्रमुख नेताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी को बधाई देने वाले प्रमुख नेताओं में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, यूएई के राष्ट्रपति और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, लिथुआनिया के राष्ट्रपति गीतांस नौसेदा, सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू आदि शामिल हैं।
Happy to receive call from my friend President @JoeBiden. Deeply value his warm words of felicitations and his appreciation for the Indian democracy. Conveyed that India-US Comprehensive Global Partnership is poised to witness many new landmarks in the years to come. Our…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2024
लगातार जीत से हैट्रिक बनाने वाले देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री
पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री भी बने हैं, जिनकी लोकप्रियता लगातार तीसरी बार भी बढ़ी है। इससे पहले जवाहर लाल नेहरू ही लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने थे। लेकिन तीसरी बार उनकी लोकप्रियता बढ़ने के बजाए कम हो गई थी। पीएम मोदी को कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने सोशल मीडिया के जरिए भी बधाई संदेश दिया है। श्रीलंका, ईरान और सेशेल्स के राष्ट्रपतियों और नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों ने मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी ‘एक्स’ एक पोस्ट में मोदी को बधाई दी और कहा कि बीजिंग ‘‘स्वस्थ एवं स्थिर चीन-भारत संबंध’’ की उम्मीद कर रहा है। भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने भी मोदी और राजग को जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी, भाजपा और भाजपा नीत राजग को लोकसभा चुनाव में जीत पर बधाई। चीन-भारत के बीच सुदृढ़ और स्थिर संबंध के लिए भारतीय पक्ष के साथ संयुक्त प्रयास करने की उम्मीद है।’’ सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राजग गठबंधन की जीत को ‘‘ऐतिहासिक’’ बताते हुए कहा कि वह अगले वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारत के अपने समकक्ष के साथ मिलकर काम करने के आकांक्षी हैं।
I extend my warmest congratulations to Prime Minister Narendra Modi on being reelected for a third consecutive term.
May the friendship between India and Israel continue to surge towards new heights. Badhaai Ho !— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) June 5, 2024
मोदी के तीसरी बार पीएम बनने से कई देशों से संबंध और मजबूत होंगे
जी-20 देशों में इटली और जापान के प्रधानमंत्रियों और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने चुनावी जीत पर मोदी को बधाई दी है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘चुनाव में जीत पर नरेन्द्र मोदी को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इटली और भारत की मित्रता को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे तथा विभिन्न मुद्दों पर सहयोग को और मजबूत करेंगे। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत में आम चुनाव में भाजपा की जीत पर अपने समकक्ष नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि भारत-इजराइल संबंध ‘‘नई ऊंचाई’’ पर पहुंचेंगे। नेतन्याहू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनावों में सफलता मिलने पर हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा, ‘‘भारत और इजराइल के बीच दोस्ती नई ऊंचाई की ओर बढ़ती रहे, यही कामना है।
Congratulations to my friend PM @narendramodi ji and NDA for the historic 3rd consecutive win in the world’s biggest elections. As he continues to lead Bharat to great heights, I look forward to working closely with him to further strengthen the relations between our 2 countries.
— Tshering Tobgay (@tsheringtobgay) June 4, 2024
श्रीलंका के राष्ट्रपति और भूटान के प्रधानमंत्री ने कही ये बात
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने अपने संदेश में कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘निकटतम पड़ोसी होने के नाते श्रीलंका भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने का इच्छुक है।’’ भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने भी मोदी के तीसरे कार्यकाल के दौरान भारत-भूटान संबंधों के और प्रगाढ़ होने की उम्मीद जताई। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘विश्व के सबसे बड़े चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता के लिए मेरे मित्र प्रधानमंत्री मोदी और राजग को बधाई। वह भारत को नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। मैं दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’
Thank you @RW_UNP. I look forward to our continued cooperation on the India-Sri Lanka Economic Partnership. https://t.co/seOUZfLAd7
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2024
वैश्विक मामलों में भारत की भूमिका के महत्व को हर किसी ने स्वीकारा: जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भारत में दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों के सफलतापूर्वक संपन्न होने का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के संसदीय चुनाव में लगातार तीसरी जीत पर मोदी, भाजपा और भाजपा नीत राजग को बधाई। मैं भारत के लोगों के लिए शांति और समृद्धि की कामना करता हूं और हमारे देशों के बीच निरंतर सहयोग की उम्मीद करता हूं। हमारी साझेदारी निरंतर बढ़ती रहे।’’ जेलेंस्की ने कहा, ‘‘दुनिया में हर कोई वैश्विक मामलों में भारत की भूमिका के महत्व को स्वीकार करता है। यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी मिलकर सभी देशों के लिए न्यायपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए काम करें। इस संबंध में, हम भारत को शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए देखने के लिए भी उत्सुक हैं।’’ रूस-यूक्रेन युद्ध के संबंध में एक अंतरराष्ट्रीय शांति शिखर सम्मेलन 15-16 जून को स्विट्जरलैंड के बर्गेनस्टॉक रिजॉर्ट में आयोजित होना है।
I extend, on behalf of the Government and People of Guyana, my warmest congratulations to Prime Minister @narendramodi on his re-election as the leader of the great nation of India. His victory is a testament to the trust and confidence the people have once again placed in his… pic.twitter.com/nRGPNIiWyW
— President Dr Irfaan Ali (@presidentaligy) June 5, 2024
कई देश साझा विकास लक्ष्यों को साथ मिलकर आगे बढ़ाना चाहते हैं
एनडीए को बहुमत मिलने के बाद मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बुधवार को सर्वसम्मति से नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुन लिया। भाजपा को हालांकि चुनावों में बहुमत नहीं मिला, लेकिन पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 543 में से 293 सीट हासिल कीं। निचले सदन में बहुमत का आंकड़ा 272 है। अफ्रीका से लेकर नाइजीरिया, केन्या, कोमोरोस के राष्ट्रपतियों ने मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं। कैरेबियाई द्वीप समूह से जमैका, बारबाडोस, गुयाना के नेताओं ने भी मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं। यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत और यूएई के बीच “गहरी रणनीतिक साझेदारी” है और वे दोनों देशों के साझा विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से निरंतर सहयोग की आशा करते हैं। एक्स पर एक पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
Congratulations to Prime Minister @narendramodi, and the BJP and BJP-led NDA, on the success in the 2024 Indian General Election, for the third consecutive term.
I look forward to working together to advance our shared interests in pursuit of shared prosperity and stability for…
— Dr Mohamed Muizzu (@MMuizzu) June 4, 2024
चीन-परस्त मालदीव के राष्ट्रपति भी शरणागत, अब मोदी के साथ मिलकर काम को उत्सुक
मलेशिया के प्रधानमंत्री उन दक्षिण पूर्व एशियाई नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने मोदी को बधाई दी। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपने संदेश में कहा कि वह मोदी के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। मुइज्जू ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा और भाजपा नीत राजग को 2024 के आम चुनाव में लगातार तीसरी बार सफलता मिलने पर बधाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं दोनों देशों की समृद्धि और स्थिरता के लिए अपने साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना चाहता हूं। यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने चुनावों में जीत पर पीएम मोदी को बधाई दी और कहा कि वह यूरोपीय संघ और भारत के बीच निरंतर साझेदारी की आशा करती हैं।विधानसभा और लोकसभा में जीत की हैट्रिक बनाने वाले एकमात्र राजनेता
भारत के संसदीय इतिहास में पीएम मोदी, नेहरू के अलावा एक मात्र ऐसे राजनेता बन गये हैं, जिन्होंने लगातार तीन बार अपनी अगुआई में लोकसभा का चुनाव जीतते हुए सरकार बनाई है। पीएम मोदी के संसदीय और प्रशासनिक रिकॉर्ड की बात है तो वे कई मामलों में विशिष्ट हैं। वो बिना विधानसभा का कोई चुनाव पहले लड़े हुए सीधे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचे। मोदी पौने तेरह साल तक लगातार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे, और वहां से सीधे प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे। 1960 में गुजरात की स्थापना के बाद से वो एक मात्र मुख्यमंत्री रहे, जिसने लगातार चार बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। गुजरात में मोदी ने अपनी अगुवाई में लगातार तीन विधानसभा चुनाव बीजेपी को जिताने का रिकॉर्ड बनाया। गुजरात में इस तरह का अनूठा रिकॉर्ड बनाने के बाद देश के प्रधानमंत्री बनने वाले मोदी ने लोकसभा के भी लगातार तीन चुनाव अपनी अगुवाई में एनडीए गठबंधन और अपनी पार्टी बीजेपी को जिताए हैं।
India has concluded the world’s largest elections! Congratulations @NarendraModi, my dear friend. Together we will continue strenghtening the strategic partnership that unites India and France. pic.twitter.com/NXd4TGnuyO
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) June 5, 2024
Thank you for your kind wishes PM @GiorgiaMeloni. We remain committed to deepening India-Italy strategic partnership which is underpinned by shared values and interests. Looking forward to working together for global good. https://t.co/Qe7sFoASfg
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2024