साल 2024 के लोकसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने क्या-क्या प्रपंच नहीं किए। ग्लोबल पावर्स की मदद से लेकर, संविधान और आरक्षण के खिलाफ अफवाह फैलाने तक हर हथकंडा अपनाया। यहां तक कि देश के भोलेभाले मतदाताओं को हर महीने 8500 रुपये के हिसाब से साल के 1 लाख रुपये देने का लालच दिया। कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी ने तो अपनी हर जनसभा में मंच से हर महीने 8500 और साल के 1 लाख रुपये देने की गारंटी देते नहीं थकते थे। उन्होंने तो अपने भाषण में महीने और तारीख तक बता दिए थे कि अमुक तारीख से रुपये बैंक खातों में खटाखट जादू की तरह गिरना शुरू हो जाएगा। यहां तक कि कांग्रेस के कार्यकर्ता गरीब लोगों को गारंटी कार्ड तक बांट दिए जिसमें एक फार्म भी छपा है और नाम-पता भरने का कॉलम है। राहुल गांधी ने अपने भाषण में गारंटी क्या दी, कांग्रेस के नेताओं ने यह कह कर घर-घर में फर्जी गारंटी कार्ड बांट दिए कि 5 जून को इसे पार्टी ऑफिस में जमा करा देना और खटाखट पैसे मिलने लगेंगे।
अब जैसे ही 4 जून को चुनाव का परिणाम सामने आया और कांग्रेसियों ने अपनी जीत का परचम लहराना शुरू कर दिया, वैसे ही 5 जून को देश के कई शहरों में मुस्लिम महिलाएं गारंटी कार्ड लेकर कांग्रेस दफ्तर पहुंच गईं। गरीब महिलाओं के कांग्रेस दफ्तर पहुंचते ही कांग्रेस की झूठ की पोल खुल गई। लोगों को पैसे खटाखट नहीं मिले, उलटे धोखा मिला। लोगों को धोखा देना, उनसे झूठा वादा करना और वादाखिलाफी करना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है। उसने इसी तरह के झूठे वादे करके भोली-भाली जनता को लालच में फंसाकर हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना विधानसभा का चुनाव जीता। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से वहां की जनता खुद को ठगा महसूस कर ही रही है, अब तो पूरे देश की जनता लोकसभा चुनाव के दौरान की गई वादाखिलाफी से ठगा हुआ महसूस कर रही है।
वोटर खरीदे गए, गुमराह किए गए
वोटर खरीदे गए, गुमराह किए गए, धोखाधड़ी की गई, लोकतंत्र की सामूहिक हत्या हुई लेकिन कोई मीडिया इसको मुद्दा नहीं बनाएगा, कोर्ट भी संज्ञान नहीं लेगा। चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस की इस गारंटी कार्ड पर 420 का मुकदमा होना चाहिए। पीएम मोदी को सत्ता में आने से रोकने के लिए और भारत को कमजोर देश बनाने के लिए विदेश से अरबों रुपए फंडिंग की गई। सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाए गए। सोशल मीडिया इन्फूएंशर खरीदे गए। इतना सब करने के बाद भी वे मोदी को रोक नहीं पाए।
राहुल गांधी ने किया था हर महीने 8500 रुपये देने का वादा
राहुल गांधी ने जनसभाओं में महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपये और हर महीने 8500 रुपये देने का वादा किया। कांग्रेस की ओर से वोटरों के बीच वितरित की गई गारंटी कार्ड में यही दावा किया गया। इसके साथ ही गारंटी कार्ड में वादा किया गया कि युवा न्याय के तहत एक लाख रुपये वेतन मिलेगा। हर शिक्षित युवा की पहली नौकरी पक्की होगी। नारी न्याय के तहत एक लाख रुपये हर साल हर गरीब महिला को मिलेगा। इसके अलावा किसान न्याय के तहत कर्ज माफी, श्रमिक न्याय के हतत 400 रुपये प्रति दिन मजदूरी और हिस्सेदारी न्याय के तहत जातिगत जनगणना की बात कही गई।
“Ek jhatke se hum Hindustan se gareebi ko mita denge”
-Rahul Gandhi
कांग्रेस सरकार एक साल में,एक लाख रु० हर गरीब परिवार की एक महिला को देगी।८५०० रुपये प्रति माह खटाखट खटाखट आता रहेगा और एक झटके में हम हिंदुस्तान से ग़रीबी को मिटा देंगे! —राहुल गांधी (राजस्थान की एक पोल रैली में) pic.twitter.com/c8gccaaONb— 🇮🇳 मुमुक्षु सनातनी (मोदी का परिवार) (@Pratyangira1) April 11, 2024
लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय पर लगी लंबी लाइन
लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय पर 8500 रुपये मासिक और सालाना एक लाख रुपये लेने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं। महिलाओं का कहना है कि कांग्रेस की ओर से गारंटी कार्ड दी गई है। इसमें जीत के बाद 8500 रुपये मिलने का वादा किया गया है। 5 जून को खाते में पैसा आने की बात कही गई। लेकिन, पैसा नहीं आया तो महिलाएं कांग्रेस कार्यालय पहुंच गईं। वह पता करने आई थीं कि कैसे उनके खाते में यह पैसे आएंगे? इस बारे में कांग्रेस कार्यालय पर अधिकारियों की ओर से कुछ बताया नहीं जा रहा था। इस पर महिलाएं परेशान दिखीं।
पप्पू ने दिखाया हसीन सपना,महिलाओं को आठ लाख मिलेगा खटाखट खटाखट ?
अब कांग्रेस लखनऊ ऑफिस के बाहर लगी लंबी कतारें,सब कह रहीं हमारा पैसा दो फटाफट फटाफट?
झूठा नेता,लालची लोग
क्या dirty game खेला मुग़ल कांगियों ने?
बहुत ही मजा आ रहा इन विवेकहीन लालचीयों को देख👇pic.twitter.com/10LCvpJIUA— मोदी भक्त नंदिनी शर्मा (मैं मोदी परिवार) (@Nandani51108419) June 6, 2024
कांग्रेस के नेताओं ने घर घर में फर्जी गारंटी कार्ड बांट दिए यह कह कर कि 5 जून को इसे पार्टी ऑफिस में जमा करा देना और खटाखट पैसे मिलने लगेंगे। अब आज लखनऊ में जब यह महिला गारंटी कार्ड लेकर कांग्रेस दफ्तर पहुंची तो पैसे खटाखट नहीं, सफाचट मिले। pic.twitter.com/AsBt2oc7fT
— Animesh Singh (@Animeshdhan) June 5, 2024
रुखसार ने कहा- राहुल गांधी ने बताया था कि पैसा मिलेगा
लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पहुंची रुखसार ने यूपी तक से बात करते हुए बताया, ‘कांग्रेस के राहुल गांधी ने बताया था कि पैसा मिलेगा और और गारंटी कार्ड अब हमको जमा करना है। अब कार्ड कुछ लोगों का जमा किया है और कुछ का नहीं। पैसा मिलेगा यही सोच कर आए है।’
बेंगलुरू में हजारों मुस्लिम महिलाएं खाता खुलवाने पहुंचीं
लखनऊ की तरह ही बेंगलुरू में हजारों मुस्लिम महिलाएं बेंगलुरु में खटाखट 8500 रुपये लेने के लिये डाकघर में खाता खुलवाने पहुंच गई। राहुल गांधी ने उनके खातों में हर महीने 8 हजार 500 रुपया डालने की गारंटी लिया है। भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाना ही विपक्ष का लोकतंत्र है।
हजारों मुस्लिम महिला बेंगलुरु में “खटाखट” 8 हजार रुपये लेने के लिये डाकघर में खाता खुलवाने पहुंची।
राहुल गांधी ने उनके खातों में हर महीने 8 हजार रुपया डालने की गारंटी लिया है।
इन्हें बेवकूफ बनाना ही विपक्ष का लोकतंत्र है… pic.twitter.com/WTM51hKkbB
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) June 5, 2024
राहुल गांधी के घर न पहुंच जाएं महिलाएं!
पूरे देश में कांग्रेस के दफ़्तरों में भीड़ आना शुरू हो गई है जिसमें सबसे ज़्यादा मुस्लिम महिलाएं हैं। ये सब के सब राहुल गांधी की गारंटी 8500 रुपए प्रति महीना लेने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन कुछ नहीं मिल रहा है। कांग्रेस ने फिर गरीबों का मजाक बना दिया। अब ऐसा न हो कि देश भर से महिलाएं हर महीना 8500 रुपये लेने राहुल गांधी के घर पहुंचने लगे। कांग्रेस से लंबे समय तक जुड़े रहे और प्रियंका गांधी वाड्रा के सलाहकार रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तो यहां तक कह दिया कि तुगलक रोड का पता दे दीजिए।
“तुगलक” रोड का “पता”
दे दीजिये. https://t.co/e06TLbEXuW— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) June 5, 2024
भारत से गरीबी को एक झटके में खत्म किया जा सकता हैः राहुल गांधी
लाल किले की प्राचीर से डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा था कि गरीबी हटाने के लिए कोई जादू की छड़ी नहीं है। लेकिन राहुल गांधी, जिनकी तीन पीढ़ियों ने गरीबी हटाने की बात की और कुछ नहीं किया, दावा करते हैं कि भारत से गरीबी को एक झटके में खत्म किया जा सकता है।
ग़रीबी : डॉ मनमोहन सिंह vs राहुल गांधी 😂
राहुल गांधी आलू से सोना बनाकर खटाखट, खटाखट लोगों को पैसे भेजेंगे…😂 pic.twitter.com/gKgMJUtC4C
— Prof. Sudhanshu Trivedi (@Sudanshutrivedi) April 27, 2024
गांधी परिवार ने केवल नारा दिया, मोदी सरकार ने 25 करोड़ को गरीबी से बाहर निकाला
देश से गरीबी हटाने के नाम पर कांग्रेस ने 60 साल तक केवल नारे ही दिए। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और सोनिया गांधी आजादी के बाद से ही गरीबी हटाओ का नारा लगा रहे हैं। गरीब हटाओ के नाम पर खूब वोट बटोरा, सत्ता हासिल किया और देश को लूट लिया। गरीब वहीं के वहीं रह गए। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी हटाने का नारा नहीं दिया बल्कि सही नीयत से काम किया तो गरीबी में बदलाव 2014 के बाद दिखाईं देना शुरू हुआ। उसके नतीजे भी सामने आए और पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए।
नेहरू, इन्दिरा, राजीव, मनमोहन, राहुल और सोनिया ने आज़ादी के बाद से ही गरीबी हटाओ का नारा लगा रहे हैं, गरीब हटाओ के नाम पर खूब वोट बटोरा। सत्ता हासिल किया और देश को लूट लिया। गरीब वहीं के वहीं रह गए।
गरीबी में बदलाव 2014 के बाद दिखाईं देना शुरु हुआ है। 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से… pic.twitter.com/m3s2f6roQs
— P.N.Rai (@PNRai1) May 30, 2024