सोशल मीडिया पर दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार पवन कल्याण का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो आज, 7 जून को नई दिल्ली में हुई एनडीए संसदीय दल की बैठक का है। इस वीडियो में पावर स्टार पवन कल्याण कह रहे हैं कि जब तक आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं, हमारा देश कभी किसी के सामने नहीं झुकेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के अवरस पर दिए गए अपने भाषण में पवन कल्याण ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, जनसेना की ओर से मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे 2014 में उसी स्थान पर रहने का अवसर मिला, जहां चंद्रबाबू नायडू जी ने कहा था कि आप मोदी जी को इस देश पर 15 साल तक शासन करते हुए देखेंगे और ऐसा हो रहा है। मोदीजी आपने वास्तव में देश को प्रेरित किया है। मोदी जी, जब तक आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं, हमारा देश कभी किसी के सामने नहीं झुकेगा।’
पवन कल्याण का बड़ा बयान !
“मोदी जी, जब तक आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं,
हमारा देश कभी किसी के सामने नहीं झुकेगा।” pic.twitter.com/MR4ZNUsSza
— Panchjanya (@epanchjanya) June 7, 2024
बाद में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भी कि ये जो आपको पवन कल्याण दिख रहा है, ये पवन नहीं, ये आंधी है आंधी।
ये जो आपको पवन कल्याण दिख रहा है,
ये पवन नहीं, ये आंधी है आंधी।
: PM नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/nP4rDq1xde
— Ajit Doval ᴾᵃʳᵒᵈʸ🇮🇳 (@IAjitDoval_IND) June 7, 2024
पवन कल्याण की जनसेना पार्टी को इस लोकसभा चुनाव में 2 सीटें मिली हैं, जबकि आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में 21 विधानसभा सीटें मिली हैं। चुनाव में मिली जीत के बाद पवन कल्याण अपने बड़े भाई फिल्म स्टार चिरंजीवी से मिलने उनके घर गए। यहां पवन कल्याण का जोरदार स्वागत किया गया। पवन कल्याण ने चिरंजीवी को साष्टांग प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। दिल को छू लेने वाला यह वीडियो पर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
Pawan Kalyan receives mega-welcome from his family members.
He has played a big role in MODI 3.0 pic.twitter.com/9LfvAdNqD2
— News Arena India (@NewsArenaIndia) June 6, 2024