Home समाचार राजस्थान के नाथद्वारा में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, लगे मोदी-मोदी के...

राजस्थान के नाथद्वारा में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत, लगे मोदी-मोदी के नारे

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार, 10 मई को राजस्थान के दौरे पर हैं। राजस्थान के नाथद्वारा में उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी यहां सबसे पहले श्रीनाथजी के दर्शन करने गए। इस दौरान मंदिर मार्ग के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया। लोग पुष्पवर्षा करने के साथ मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। देखिए वीडियो 1-

रोडशो के दौरान लोग प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे थे। वे प्रधानमंत्री के पास आने पर फूल की वर्षा भी कर रहे थे। लोगों भी भीड़ के कारण पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। देखिए वीडियो 2-

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस रोडशो के दौरान थाली-मांदल की गूंज और मोदी-मोदी के नारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर में भगवान श्रीनाथजी की राजभोग की झांकी के दर्शन किए। उन्होंने ललाट पर वल्लभ सम्प्रदाय का प्रतीक तिलक भी लगाया। साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार कर रहे बटुकों को भेंट भी अर्पित की।

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनाथजी मंदिर में पूजा और दर्शन के बाद मंदिर के पुजारियों के साथ भी बातचीत की और भगवान श्रीनाथ की ‘भेट पूजा’ की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन और आशीर्वाद का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनसे देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की।”

Leave a Reply Cancel reply