Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों को खरीदने का बेहतरीन मौका, ऑनलाइन नीलामी...

प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों को खरीदने का बेहतरीन मौका, ऑनलाइन नीलामी शुरू

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों को हासिल करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक बढ़िया मौका है। प्रधानमंत्री मोदी को मिले गिफ्ट की नीलामी सोमवार 02 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो गई है। केंद्रीय संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट मे मिले स्मृति-चिह्नों और उपहारों की एक शानदार श्रृंखला को प्रदर्शित करते हुए एक ई-नीलामी कार्यक्रम की घोषणा करते हुए प्रसन्नता महसूस हो रही है। इस ई-नीलामी में हमारी समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने वाली कलाकृतियों का एक असाधारण संग्रह है।

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ई-नीलामी का आयोजन 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2023 तक https://pmmementos.gov.in पर किया जा रहा है। यह ई-नीलामी श्रृंखला का पांचवां संस्करण है, पहली नीलामी जनवरी 2019 में हुई थी। उन्होंने कहा कि पिछले 4 संस्करणों में 7,000 से ज्यादा वस्तुओं को ई-नीलामी के लिए रखा गया था और इस बार ई-नीलामी में 912 वस्तुएं शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ई-नीलामी के लिए उपलब्ध स्मृति चिन्हों का विभिन्न संग्रह पारंपरिक कलाओं की एक ज्वलंत श्रृंखला को प्रदर्शित करता है, जिसमें चित्र, जटिल मूर्तिकला, स्वदेशी हस्तशिल्प और आकर्षक लोक एवं जनजातीय कलाकृतियां शामिल हैं। इनमें से कुछ वस्तुओं को सामान्य रूप से सम्मान और आदर के प्रतीक के रूप में दिया जाता है, जिसमें पारंपरिक अंगवस्त्र, शॉल, हेडगियर और औपचारिक तलवारें शामिल हैं। इस ई-नीलामी में मोढेरा सूर्य मंदिर और चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ जैसे वास्तुशिल्प प्रतिकृतियां शामिल हैं। चंबा रूमाल, पट्टचित्र, ढोकरा कला, गोंड कला और मधुबनी कला जैसी सामग्रियां स्थायी और गहन सांस्कृतिक सार को दर्शाती हैं, जो हमारे विविध समुदायों के मूर्त और अमूर्त दोनों पहलुओं को दर्शाते हैं।

नई दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA-एनजीएमए) में उपहारों और स्मृति चिन्हों को प्रदर्शनी के लिए रखा गया है। प्रदर्शनी के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये उपहार और स्मृति चिन्ह उन्हें भारत भर में विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजनों के दौरान प्रदान किए गए हैं और ये भारत की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और कलात्मक विरासत का प्रमाण हैं।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हमेशा की तरह, इन उपहारों की नीलामी की जाएगी और इससे होने वाली आय का इस्तेमाल नमामि गंगे पहल में किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा, “आज से @ngma_delhi पर एक प्रदर्शनी में हाल के दिनों में मुझे दिए गए उपहारों और स्मृति चिन्हों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी। भारत भर में विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजनों के दौरान मुझे दिए गए उपहार भारत की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और कलात्मक विरासत के प्रमाण हैं। हमेशा की तरह, इन वस्तुओं की नीलामी की जाएगी और प्राप्त आय नमामि गंगे पहल में इस्तेमाल की जाएगी। उन उपहारों को पाने का आपके पास यह मौका है! इस बारे में अधिक जानकारी के लिए एनजीएमए अवश्य पहुंचें। जो व्यक्तिगत रूप से नहीं पहुंच सकते वे नीचे वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें।

नीलामी से एकत्रित हुई राशि को केन्द्र सरकार की गंगा सफाई की योजना ‘नमामी गंगे’ के लिए दिया जाएगा। आप https://pmmementos.gov.in/#/ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नीलामी में शामिल हो सकते हैं।

Leave a Reply Cancel reply