Home समाचार मोदीजी का स्वागत है- बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी...

मोदीजी का स्वागत है- बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का नारे के साथ जोरदार स्वागत

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज 7 दिसंबर को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में जोरदार स्वागत किया गया। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद संसदीय दल की बैठक के लिए संसद भवन के बालयोगी सभागार में पहुंचते ही बीजेपी सांसदों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ‘मोदीजी का स्वागत है… मोदीजी का स्वागत है…’ नारे लगाकर स्वागत किया। बीजेपी सांसदों ने करीब तीन मिनट तक ताली बजाकर उनका अभिवादन किया.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। जेपी नड्डा ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान भी मोदी- मोदी, मोदी गारंटी और भारत माता की जय के भी नारे लगते रहे। संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल सहित बीजेपी के तमाम सांसद मौजूद हैं।

बीजेपी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल की है। मध्य प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी जहां अपनी सरकार कायम रखने में कामयाब रही है, वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी ने कांग्रेस को करारी हार देकर सत्ता हासिल की है। इन दोनों राज्यों में पहले कांग्रेस की सरकार थी। ऐसे में पार्टी में उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply