Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने दिया म्यांमार की आंग सान सू की को हरसंभव...

प्रधानमंत्री मोदी ने दिया म्यांमार की आंग सान सू की को हरसंभव मदद का भरोसा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज, 30 अप्रैल को म्यांमार की स्‍टेट काउंसलर दाव आंग सान सू की के साथ टेलीफोन पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें कोरोना वायरस संकट के दौरान हरसंभव मदद का भरोसा दिया। भारत की पड़ोसी पहले नीति में म्यांमार के महत्व पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने हरसंभव सहायता की बात कही।

दोनों राजनेताओं ने घरेलू और क्षेत्रीय संदर्भों में उभरते कोविड-19 परिदृश्य पर चर्चा की और इस महामारी के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर एक-दूसरे को अपडेट किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में मौजूद म्यांमार के नागरिकों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया, और इसके साथ ही उन्‍होंने म्यांमार के अधिकारियों द्वारा म्यांमार में भारतीय नागरिकों को दिए जा रहे सहयोग के लिए स्टेट काउंसलर का धन्यवाद किया।

दोनों राजनेताओं ने कोविड-19 से उत्‍पन्‍न चुनौतियों से निपटने के लिए पारस्‍परिक संपर्क बनाए रखने और साथ मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की।

Leave a Reply