Home समाचार फ्रांस के बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी: मार्च के...

फ्रांस के बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी: मार्च के दौरान बजा ‘सारे जहां से अच्छा…’, देखिए वीडियो-

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज, 14 जुलाई को फ्रांस के बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। राजधानी पेरिस में फ्रांस के नेशनल डे पर आयोजित बैस्टिल डे परेड में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने गले लगाकर गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन किया।

फ्रांस में नेशनल डे परेड को बैस्टिल डे परेड कहा जाता है। भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस बार भारतीय सेना के तीनों अंगों की सैन्य टुकड़ियों ने भी परेड में हिस्सा लिया। इसमें कुल 269 सदस्य हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना के दस्ते की सलामी ली। सेना की टुकड़ी का नेतृत्व कैप्टन अमन जगताप, नौसैनिक दल को नेतृत्व कमांडर व्रत बघेल और एयरफोर्स के दस्ते का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर सिंदु रेड्डी ने किया।

बैस्टिल डे परेड के दौरान चैंप्स-एलिसीस यानी फ्रांसीसी राजपथ पर भारतीय वायुसेना के 3 राफेल फाइटर जेट ने फ्रांस के लड़ाकू विमानों के साथ फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया।

बैस्टिल डे परेड में पंजाब रेजिमेंट के मार्च के दौरान ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा…’ भी बजाया गया। देखिए वीडियो-

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने हिंदी में ट्वीट किया,’इस 14 जुलाई को, भारत के सैनिक और रफ़ाल लड़ाकू विमान हमारे सैनिकों के साथ परेड में शामिल हैं। हम उन लोगों की स्मृति का सम्मान करते हैं जो प्रथम विश्व युद्ध में फ्रांसीसी सेना के साथ मिलकर लड़े थे। हम कभी नहीं भूलेंगें ।’

हिंदी में किए गए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “विश्व इतिहास में एक विशालकाय, भविष्य के लिए निर्णायक भूमिका निभाने वाला देश, रणनीतिक साझेदार, मित्र। इस साल की 14 जुलाई की परेड के लिए भारत को सम्मानित अतिथि के रूप में स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, “भारत, अपने सदियों पुराने लोकाचार से प्रेरित होकर, हमारे ग्रह को शांतिपूर्ण, समृद्ध और टिकाऊ बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है। 1.4 अरब भारतीय एक मजबूत और भरोसेमंद भागीदार होने के लिए फ्रांस के हमेशा आभारी रहेंगे। बंधन और भी गहरा हो!”

परेड के खत्म होने के बाद राष्ट्रपति मैक्रां और प्रधानमंत्री मोदी ने वहां सेना के वेटरन्स और कमांडर्स से मुलाकात की।

Leave a Reply