Home समाचार जी7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी इटली रवाना, विश्वनेताओं के साथ...

जी7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी इटली रवाना, विश्वनेताओं के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 13 जून को तीसरे कार्यकाल की अपनी पहली विदेश यात्रा पर इटली रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी यहां जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। दुनिया की सात बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के इस जी7 में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और फ्रांस शामिल हैं। इस जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन 13 से 15 जून तक इटली के अपुलिया में किया जा रहा है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी शामिल होंगे।

भारत जी7 समूह का सदस्य नहीं है। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी को इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। किसी जी7 शिखर सम्मेलन में भारत की यह 11वीं और प्रधानमंत्री मोदी की लगातार 5वीं भागीदारी है।

इस शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ के साथ कई अन्य देश भी शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान जी7 के साथ कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बातचीत कर सकते हैं। इटली में भारतीय राजदूत वाणी राव ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत और ग्लोबल साउथ के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही यह प्रधानमंत्री के लिए वैश्विक मंचों में से एक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर है।

इसके पहले विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने इटली के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री 50वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के अपुलिया जा रहे हैं। इस शिखर सम्मेलन में भारत को एक आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह लगातार तीसरे कार्यकाल में पदभार संभालने के बाद प्रधानमंत्री की पहली विदेश यात्रा होगी। इससे उन्हें जी7 शिखर सम्मेलन में उपस्थित अन्य विश्व नेताओं के साथ भारत और वैश्विक दक्षिण के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करने का अवसर भी मिलेगा।

Leave a Reply