Home समाचार कांग्रेस की दुर्गति के लिए राहुल गांधी जिम्मेदारः आचार्य प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस की दुर्गति के लिए राहुल गांधी जिम्मेदारः आचार्य प्रमोद कृष्णम

SHARE

करीब 30 साल से अधिक समय तक कांग्रेस पार्टी में रहे वरिष्ठ नेता और धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस की दुर्गति के राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ती, तो पीएम मोदी को हार का मुंह देखना पड़ता। राहुल के इस बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस की दुर्दशा देखकर मुझे दया आती है। मुझे अफसोस होता है कि इतनी पुरानी पार्टी की हालत आज इतनी बुरी कैसे हो गई। इस बर्बादी के लिए न ही नरेन्द्र मोदी जिम्मेदार हैं, न भाजपा और न ही कोई और। इस बर्बादी के लिए अगर कोई जिम्मेदार है, तो वो राहुल गांधी हैं। वहीं आचार्य प्रमोद ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम अगर किसी ने किया है, तो वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।

कांग्रेस का लगातार गिरता ग्राफ चिंता का विषय: आचार्य प्रमोद
आचार्य प्रमोद ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की दुर्दशा के लिए राहुल जिम्मेदार हैं। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से कांग्रेस का ग्राफ गिरा है वो गांधी परिवार के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। इस पर गांधी परिवार को आत्मचिंतन करना चाहिए। अगर कांग्रेस सच में प्रियंका गांधी वाड्रा का सदुपयोग करना चाहती है, तो उन्हें सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान सौंपे। यह कदम कांग्रेस की राजनीतिक स्थिति के लिए अच्छा रहेगा।

कांग्रेस की दुर्दशा देखकर दया आती हैः आचार्य प्रमोद
आचार्य प्रमोद ने कहा कि कांग्रेस की दुर्दशा देखकर मुझे दया आती है। मुझे अफसोस होता है कि इतनी पुरानी पार्टी की हालत आज इतनी बुरी कैसे हो गई। इस बर्बादी के लिए न ही नरेन्द्र मोदी जिम्मेदार हैं, न भाजपा और न ही कोई और। इस बर्बादी के लिए अगर कोई जिम्मेदार है, तो वो राहुल गांधी हैं।

पीएम मोदी ने भारत को एक सूत्र में पिरोयाः आचार्य प्रमोद
आचार्य प्रमोद ने कहा कि पीएम मोदी ने आदिवासी समुदाय से तीन मुख्यमंत्री बनाए हैं, मैं ऐसा मानता हूं कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक कर्नाटक से कटक तक और कामाख्या से द्वारका तक भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम अगर किसी ने किया है, तो वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस को आदिवासी विरोधी पार्टी बताए जाने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सबसे पहले आपको एक बात समझना होगा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 साल में इतिहास रच दिया है। उन्होंने जिस तरह से आदिवासियों के हित में कदम उठाए हैं, वो काबिले तारीफ है। एक आदिवासी बेटी को भारत का राष्ट्रपति बना दिया।

अगर प्रियंका वाड्रा वाराणसी से चुनाव लड़तीं तो मोदी हार जातेः राहुल गांधी
रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ जातीं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो-तीन लाख वोट से चुनाव हार जाते। रायबरेली सीट से चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी रायबरेली की जनता का आभार प्रकट करने के लिए वहां गए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख लगातार गिर रही है। उन्होंने कहा कि अगर वाराणसी लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ती तो पीएम मोदी की हार निश्चित थी।

मुहब्बत की दुकान में इतनी नफरत …
इससे पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई न देने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा था। प्रमोद कृष्णम ने कहा, मुहब्बत की दुकान में इतनी नफरत कि बधाई का एक ट्वीट भी नहीं किया गया। आचार्य प्रमोद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी पहुंचे और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह भारत को गौरवान्वित करने वाले ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ऊंचाइयों के शिखर को छुएगा। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक और ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बार फिर ब्रह्मांड में गूंजी वह आवाज “मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी” और बस शपथ हो गई “खटाखट”। इतना ही नहीं उन्होंने इस ट्वीट में राहुल गांधी को टैग भी किया।

कांग्रेस में रहने के लिए चमचागिरी जरूरी है
लोकसभा चुनाव से पहले 10 फरवरी 2024 को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर ​​​​आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी इसकी जानकारी दी। वेणुगोपाल ने कहा कि अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयान देने की शिकायतों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पार्टी से निष्कासन के बाद प्रमोद कृष्णम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मैं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे कांग्रेस से मुक्ति देने का फरमान जारी किया। क्या कांग्रेस में रहने का मतलब है कि हमें चमचागिरी करना और झूठ बोलना जरूरी है।

राम और राष्ट्र से समझौता नहींः आचार्य प्रमोद
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि क्या कांग्रेस में सिर्फ वो रह सकते हैं जो राम का अपमान करें। हिन्दू आस्था को ठेस पहुंचाएं। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं किया जा सकता है। निष्कासन बहुत छोटी चीज है। हम अपने प्राणों को भी न्यौछावर करने के लिए तैयार हैं। लेकिन राष्ट्रीय अस्तित्व, अस्मिता और सनातन पर कोई आंच नहीं आने देंगे।

Leave a Reply