प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जूनागढ़ में ‘आई श्री सोनल मां’ के जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्री सोनल मां आधुनिक युग के लिए प्रकाश स्तंभ की तरह थीं। उनकी आध्यात्मिक ऊर्जा, उनकी मानवीय शिक्षाएं, उनकी तपस्या, इससे उनके व्यक्तित्व में एक अद्भुत दैवीय आकर्षण पैदा होता था। उसकी अनुभूति आज भी जूनागढ़ और मढड़ा के सोनल धाम में की जा सकती है।
सौराष्ट्र की इस सनातन संत परंपरा में श्री सोनल मां आधुनिक युग के लिए प्रकाश स्तंभ की तरह थीं।
उनकी आध्यात्मिक ऊर्जा, उनकी मानवीय शिक्षाएं, उनकी तपस्या… इससे उनके व्यक्तित्व में एक अद्भुत दैवीय आकर्षण पैदा होता था। जिसकी अनुभूति आज भी जूनागढ़ और मढ़रा के सोनलधाम में की जा सकती… pic.twitter.com/7wnoUjRaFe
— BJP (@BJP4India) January 13, 2024
जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सोनल मां का पूरा जीवन जनकल्याण के लिए, देश और धर्म की सेवा के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कितने ही युवाओं को दिशा दिखाकर उनका जीवन बदला। उन्होंने समाज में शिक्षा के प्रसार के लिए अद्भुत काम किया। सोनल मां ने व्यसन और नशे के अंधकार से समाज को निकालकर नई रोशनी दी। सोनल मां, समाज को कुरुतियों से बचाने के लिए निरंतर काम करती रहीं।
Shri Sonal Maa did amazing work for education in the society#PMModi pic.twitter.com/l05cO40rP5
— MyGovIndia (@mygovindia) January 13, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यों के साथ ही सोनल मां देश की एकता और देश की अखंडता की भी मजबूत प्रहरी थीं। भारत विभाजन के समय जब जूनागढ़ को तोड़ने की साज़िशें चल रही थीं, तब उसके खिलाफ सोनल मां चंडी की तरह उठ खड़ी हुई थीं।
PM @narendramodi addresses birth centenary celebrations of Aai Shree Sonal Ma in Madhada; extends greetings on the occasion.@narendramodi @PMOIndia @BJP4India @MIB_India @CBC_MIB @DG_PIB pic.twitter.com/pjS09xQN0C
— The Impressive Times (@ImpressiveTimes) January 13, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज जब अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है, तो श्री सोनल मां कितनी प्रसन्न होंगी। आज इस अवसर पर मैं आप सभी से, 22 जनवरी को हर घर में श्रीराम ज्योति प्रज्वलित करने का आग्रह भी करूंगा। कल से ही हमने अपने मंदिरों में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान भी शुरू किया है। इस दिशा में भी हमें मिलकर काम करना है। मुझे विश्वास है, हमारे ऐसे प्रयासों से श्री सोनल मां की खुशी अनेक गुणा बढ़ जाएगी।’ समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आज जब भारत विकसित होने के लक्ष्य पर, आत्मनिर्भर होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, तो आई श्री सोनल मां की प्रेरणा, हमें नई ऊर्जा देती है।
#Watch | PM Modi appeals to light ‘Shree Ram Jyoti’ (Diya) on January 22nd when the #PranaPratishta of Lord Ram will take place in #Ayodhya, while addressing the birth centenary celebrations of Aai Shree Sonal Mata Ji in Madhada via VC@narendramodi #mandirsafaikasankalp pic.twitter.com/OAGYCcy7Or
— DD News (@DDNewslive) January 13, 2024