Home समाचार राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी के बोलते ही सोशल मीडिया पर छाया ‘आंदोलनजीवी’

राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी के बोलते ही सोशल मीडिया पर छाया ‘आंदोलनजीवी’

2885
SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कहा कि आंदोलन के नाम पर कुछ लोग किसानों को भड़काने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तो इसमें विदेशी ताकतें भी बेनकाब हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग कुछ शब्दों से बड़े परिचित हैं। श्रमजीवी, बुद्धिजीवी इनसे परिचित हैं। हम देख रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों में नई जमात पैदा हुई है, वो है आंदोलनजीवी। हमने पहले बुद्धिजीवी तो सुना था, लेकिन कुछ लोग आंदोलनजीवी हो गए हैं। जहां भी प्रदर्शन होंगे ये लोग देखे जा सकते हैं। चाहे यह वकीलों का आंदोलन हो, चाहे छात्रों का हो या फिर मजदूरों का, वो सामने से या पर्दे के पीछे से उसमें शामिल हो जाते हैं। वो आंदोलन के बिना जीवित नहीं रह सकते। ये सारे आंदोलनजीवी परजीवी होते हैं। हमें इन्हें पहचानना होगा और इनसे राष्ट्र को बचाना होगा। देखिए वीडियो-

 

 

 

 

 

 

 

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद सोशल मीडिया पर “आंदोलनजीवी” टॉप ट्रेंड करने लगा। आप भी देखिए…

Leave a Reply