Home समाचार सुंदर पिचाई ने की प्रधानमंत्री मोदी से बात, गूगल भारत में करेगा...

सुंदर पिचाई ने की प्रधानमंत्री मोदी से बात, गूगल भारत में करेगा 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश

SHARE

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आज, 13 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की। गूगल भारत में गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के तहत 10 अरब डॉलर (75,200 करोड़ रुपये) का निवेश करेगा। प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के बाद गूगल के सीईओ पिचई ने कहा कि वह भारत में आने वाले 5-7 सालों में 10 अरब डॉलर का निवेश करेंगे।

भारतीय मूल के सीईओ पिचाई ने प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता बढ़ाने में मदद करने के साथ इस संबंध में विश्वसनीय जानकारियां प्रदान में गूगल की ओर से किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ठोस पहल पर लॉकडाउन के मजबूत कदम ने महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई की ठोस नींव रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रामक सूचनाओं की समस्‍या से निपटने और महामारी से जुड़ी सावधानियों के बारे में लोगों को सटीक जानकारियां देने में गूगल की ओर से निभाई गई भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी का और अधिक लाभ उठाने के बारे में भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय खुद को टेक्नॉलोजी के अनुरूप ढालने के साथ-साथ बड़ी तेजी से इसे अपना भी रहे हैं। उन्होंने टेक्नॉलोजी से किसानों के लाभान्वित होने और कृषि क्षेत्र में आर्टिफि‍शियल इंटेलिजेंस के संभावित फायदों के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल लैब के आइडिया पर भी चर्चा की, जिसका उपयोग विद्यार्थि‍यों के साथ-साथ किसानों द्वारा भी किया जा सकता है। सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री को देश में गूगल के नए उत्पादों और विभिन्‍न पहलों से भी अवगत कराया। उन्होंने बेंगलुरू में एआई रिसर्च लैब का शुभारंभ किए जाने के बारे में बताया और इसके साथ ही गूगल के बाढ़ पूर्वानुमान संबंधी प्रयासों के लाभों पर भी प्रकाश डाला।

इस दौरान पिचाई ने प्रधानमंत्री को एक बड़ा इंवेस्टमेंट फंड लॉन्‍च करने के साथ भारत में रणनीतिक साझेदारियां विकसित करने से संबंधित गूगल की योजना के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत भी दुनिया की सबसे खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र में सुधार सुनिश्चित करने और नए रोजगारों के सृजन के अभियान के बारे में सरकार द्वारा हाल ही में उठाए गए ठोस कदमों के बारे में भी चर्चा की। इसके साथ ही उन्‍होंने फिर से कौशल बढ़ाने या कामगारों को नए कौशल से लैस करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

प्रधानमंत्री मोदी ने डेटा सुरक्षा और निजता से जुड़ी चिंताओं के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों का भरोसा निरंतर बनाए रखने के लिए प्रौद्योगिकी कंपनियों को विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने साइबर अपराधों के साथ-साथ साइबर हमलों के रूप में खतरों के बारे में भी चर्चा की। इस दौरान ऑनलाइन शिक्षा का दायरा बढ़ाने के लिए कारगर तकनीकी सॉल्‍यूशन पेश करने, मातृ भाषा में प्रौद्योगिकी तक पहुंच बढ़ाने, खेल के क्षेत्र में दर्शकों को स्टेडियम जैसा नजारे का अहसास कराने के लिए एआर/वीआर का उपयोग करने और डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में प्रगति जैसे विषयों पर भी व्‍यापक चर्चाएं हुईं।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि आज सुबह सुंदर पिचाई के साथ एक सफल बातचीत हुई। हमने भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए टेक्नोलॉजी के इस्‍तेमाल सहित कई मुद्दों पर बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि बातचीत के दौरान मैंने नई कार्यसंस्कृति के बारे में बात की जो कोरोना के समय उभर रही है। हमने उन चुनौतियों पर चर्चा की जो वैश्विक महामारी ने खेल जैसे क्षेत्रों में ला दी हैं। हमने डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बात की।

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि एजुकेशन, लर्निंग, डिजिटल इंडिया, डिजिटल पेमेंट जैसे क्षेत्रों में गूगल के प्रयासों के बारे में जानकर मुझे बेहद खुशी हुई है।

Leave a Reply