Home समाचार जो कुछ बचा है…अगली बार जब आप आइएगा…नीतीश कुमार ने ऐसा क्या...

जो कुछ बचा है…अगली बार जब आप आइएगा…नीतीश कुमार ने ऐसा क्या कहा कि तालियों से गूंज उठा पूरा सेंट्रल हॉल

SHARE

शुक्रवार 7 जून को नई दिल्ली में पुरानी संसद के केंद्रीय कक्ष में एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर तो तंज कसा ही, बातों-बातों में ही बिहार के लिए काफी कुछ मांग भी लिया। नीतीश कुमार के संबोधन के दौरान सेंट्रल हॉल कई बार तालियों से गूंज उठा। नीतीश कुमार ने कहा कि ‘आज ये बहुत ही खुशी की बात है कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं। इन्होंने पूरे देश की सेवा की और पूरा भरोसा है कि जो कुछ भी बचा है इस बार वो सब पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। ये जो कुछ भी करेंगे सब अच्छा है।’

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘हम लोगों को तो लगता है कि अगली बार जब आप आइएगा तो, इस बार तो लोग इधर-उधर से जीत गया है, अगली बार सब हारेगा। हमें पूरा भरोसा है। ये सब बिना मतलब बोल-बोलकर क्या किए हैं। उन लोगों ने कोई क्या काम किया हैं? उन लोगों ने आज तक कोई काम नहीं किया है, कोई सेवा नहीं की है। लेकिन आपने इतनी सेवा की है और उसके बाद इस तरह से हुआ है, फिर से जो मौका मिला है तो आगे उन लोगों के लिए कोई गुंजाइश नहीं बचेगी, उनके लिए सब खत्म हो जाएगा। बिहार और देश आगे बढ़ेगा। बिहार का भी सारा काम हो ही जाएगा। जो बचा है उसको भी कर देंगे।

एनडीए संसदीय दल की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि हर तरह से आप जो चाहेंगे कि आप जो भी काम कर रहे हैं उस काम के लिए हम लगे रहें। जो भी लोग साथ आए हैं सभी लोग आपके साथ रहेंगे और आप सभी को साथ लेकर देश को आगे बढ़ाइये, यही हम लोगों को कहना है। मेरा आग्रह है कि जल्दी से जल्दी आप का काम शुरू हो जाए। हम तो चाहते हैं कि आज से ही आप अपना काम करना शुरू कर दीजिए। आपके नेतृत्व में सभी लोग काम करेंगे। सभी पार्टी के लोग खुश हैं, आप सभी का अभिनंदन करता हूं। आपके नेतृत्व में हम सब साथ रहेंगे और ये जो कुछ भी करेंगे इनकी बात को मानते हुए हमलोग आगे चलेंगे।

Leave a Reply