Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी छात्रों संग फिर करेंगे परीक्षा पे चर्चा, करनी है बात...

प्रधानमंत्री मोदी छात्रों संग फिर करेंगे परीक्षा पे चर्चा, करनी है बात तो जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर छात्रों के साथ संवाद करने जा रहे हैं। परीक्षा पे चर्चा के दौरान चयनित छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ संवाद सत्र में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ उनके माता-पिता और शिक्षक भी शामिल हो सकेंगे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक छात्र, शिक्षक या अभिभावक 30 दिसंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा पे चर्चा की शुरुआत 16 फरवरी, 2018 को हुई थी। इसके बाद इसका आयोजन 29 जनवरी 2019, 20 जनवरी 2020, 7 अप्रैल 2021 और 1 अप्रैल, 2022 को तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में को किया जा चुका है। परीक्षा पे चर्चा 2023 न केवल बोर्ड की परीक्षाओं और अन्य प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवा छात्रों का तनाव दूर करने में मदद करता है, बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछने का भी अवसर प्रदान करता है।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में 9 से 12 वीं कक्षा तक के छात्र के साथ शिक्षक भी शामिल हो सकते हैं। शामिल होने के लिए आपको दिए गए विषयों में से किसी एक पर अधिकतम 500 अक्षरों में अपना जवाब लिखना है। छात्र अपने लिए निर्धारित केवल एक थीम में भाग ले सकते हैं। छात्रों को प्रत्येक गतिविधि के लिए निर्धारित शब्द सीमा में ही अपनी प्रविष्टि भेजनी होगी। छात्रों द्वारा भेजी गई प्रविष्टि मौलिक, रचनात्मक और सरल होनी चाहिए। MyGov पर आयोजित प्रतियोगिताओं के माध्यम से चयनित लगभग 2050 छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीपीसी किट भेंट किए जाएंगे।

छात्रों के लिए विषय-
1.Know your freedom fighters (हमारी आज़ादी के नायक )
2.Our culture is our pride (हमारी संस्कृति हमारा गर्व)
3.My Book My Inspiration (मेरी प्रिय किताब)
4. Save Environment for future generations (आने वाली पीढ़ियों के लिये पर्यावरण सुरक्षा )
5.My life, my health (अच्छा स्वास्थ्य क्यों जरूरी है)
6. My startup dream (मेरा स्टार्टअप का सपना)
7.STEM education/ education without boundaries (सीमाओं के बिना शिक्षा)
6. Toys and Games for Learning in Schools (विद्यालय में सीखने के लिए खिलौने और खेल)

शिक्षकों के लिए विषय-
1. Our Heritage (हमारी धरोहर)
2.Enabling Learning Environment (शिक्षा का अनुकूल माहौल)
3.Education for Skilling (कौशल के लिए शिक्षा)
4.Lesser Curricular Load and No fear Of Exams (पाठ्यक्रम का कम भार और परीक्षा का कोई भय नहीं)
5.Future educational challenges (भविष्य में शिक्षा की चुनौतियाँ)

अभिभावकों के लिए विषय-
1. My child, my teacher (मेरा बच्चा, मेरा अध्यापक )
2. Adult Education- Making everyone literate (प्रौढ़ शिक्षा – सभी को साक्षर बनायें)
3. Learning and growing together (सीखना और एक साथ बढ़ना)

पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2022 है। इसके लिए आपको https://innovateindia.mygov.in/ppc-2023/ लिंक पर जाकर Participate/ भाग लें बटन क्लिक करना है। छात्र अधिकतम 500 अक्षरों में माननीय प्रधानमंत्री को अपना सवाल भी भेज सकते हैं।
अंग्रेजी के लिए यहां क्लिक करें- Participate
हिंदी के लिए यहां क्लिक करें- भाग लें 

Leave a Reply