Home समाचार कांग्रेस नेता चिदंबरम ने उठाए रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर सवाल, तो देखिए किस...

कांग्रेस नेता चिदंबरम ने उठाए रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर सवाल, तो देखिए किस तरह यूजर्स ने लगाई क्लास

SHARE

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को रिकॉर्ड 86 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज दिए गए। दी गई। यह एक दिन में सबसे अधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड है, लेकिन कांग्रेस को ये रिकॉर्ड हजम नहीं हुई। राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को लेकर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि रविवार को जमाखोरी, सोमवार को टीका लगाएं और मंगलवार को लंगड़ाकर वापस लौट जाएं। “एक दिन” के टीकाकरण के विश्व “रिकॉर्ड” के पीछे यही रहस्य है। मुझे यकीन है कि इस “करतब” को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह मिलेगी! इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कौन जाने, हो सकता है मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार मोदी सरकार को दिया जाए। ‘मोदी है, मुमकिन है’ को अब पढ़ना चाहिए ‘मोदी है, चमत्कार है।’

ट्वीट करते ही चिदंबरम सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। यूजर्स ने उन्हें क्लास लगानी शुरू कर दी। यूजर्स ने पूरा डेटा सामने रखकर उन्हें बताया कि सिर्फ सोमवार ही नहीं अन्य दिनों में भी किस तरह तेजी से टीकाकरण का काम चल रहा है। आप भी देखिए किस तरह लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं…

Leave a Reply Cancel reply