Home समाचार ओवैसी ने किया आधार से वोटर कार्ड जोड़ने का विरोध, सोशल मीडिया...

ओवैसी ने किया आधार से वोटर कार्ड जोड़ने का विरोध, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा- कागज तो दिखाने ही पड़ेंगे

SHARE

चुनाव सुधार से जुड़े इलेक्शन लॉ (संशोधन) बिल 2021 को लोकसभा ने मंजूरी दे दी है। इस बिल में इस बात की व्यवस्था की गयी है कि मतदाता को वोटर कार्ड बनवाने के लिए आधार नंबर बताना अनिवार्य होगा। मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए विधि एवं न्याय मंत्री किरन रिजीजू ने कहा कि यह विधेयक शीर्ष अदालत के फैसले के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जन प्रतिनिधित्व कानून में संशोधन का प्रस्ताव इसलिए किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई व्यक्ति एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकरण न करा सके और फर्जी तरीके से मतदान को रोका जा सके। विपक्षी दलों ने इसका संसद में विरोध किया। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर इसको लेकर अपना विरोध जताया।

ट्वीट करते ही ओवैसी सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। यूजर्स का कहना थी कि कागज तो दिखाने ही पड़ेंगे चाहे जितना जोर लगा लो। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोग यह भी बताने लगे कि आखिर वोटर कार्ड को आधार से जोड़ना क्यों जरूरी है।

Leave a Reply