Home नोटबंदी नोटबंदी से हुए कई फायदे: कालेधन का हुआ पर्दाफाश, उपलब्ध हुए रोजगार...

नोटबंदी से हुए कई फायदे: कालेधन का हुआ पर्दाफाश, उपलब्ध हुए रोजगार के नए अवसर

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी। नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने 500 और 1,000 रुपये के पुराने करेंसी नोट बंद करने के कई फायदे बताते हुए कहा कि नोटबंदी से ऐतिहासिक सफलता मिली है। कर्ज सस्ता हुआ है, ब्याज दर में कमी आई है और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हुए हैं।

पीएमओ ने कहा है कि नोटबंदी से व्यापक और ऐतिहासिक सफलता मिली है।

देश के इतिहास में सबसे ज्यादा काले धन का पर्दाफाश हुआ है और करीब 16000 करोड़ बैंकों में वापस नहीं लौटे।

 

नोटबंदी से आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूट गई है।

नोटबंदी के बाद संगठित क्षेत्र में गरीबों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हुए।

पीएमओ ने कहा है कि नोटबंदी के दौरान कैशलेस के जरिए स्वच्छ अर्थव्यवस्था की तरफ बड़ी छलांग लगाई।

नोटबंदी के बाद डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन में 93 प्रतिशत और ट्रांजेक्शन की संख्या में 103 प्रतिशत का उछाल आया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने नोटबंदी के फायदों में यह भी कहा कि इससे रीयल ऐस्टेट के दाम कम हुए हैं। इस दौरान देशभर में शहरी स्थानीय निकायों का राजस्व करीब तीन गुना तक बढ़ गया। नोटबंदी के दौरान उपभोक्ताओं को उनके बकाए का भुगतान बंद किए गए नोटों में करने की अनुमति दी गई। उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकायों का राजस्व चार गुना बढ़ गया जबकि मध्य प्रदेश और गुजरात के निकायों का राजस्व करीब पांच गुना तक बढ़ गया।

 

Leave a Reply