Home समाचार इंडिया टुडे का ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे : प्रचंड बहुमत के...

इंडिया टुडे का ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे : प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेन्द्र मोदी, 52 प्रतिशत लोगों की पसंद, बने देश के सबसे लोकप्रिय पीएम

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब नौ साल से देश के सबसे शक्तिशाली पद पर विराजमान है। इस दौरान तमाम चुनौतियां आईं और गईं। इसके बावजूद प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनकी विश्वसनीयता और लोकप्रियता आज भी कायम है और आगे भी जारी रहेगी। इसका संकेत इंडिया टुडे के ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे से मिलता है। इस सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव हुए तो नरेन्द्र मोदी प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बन सकते हैं। सर्वे में शामिल 52 प्रतिशत लोगों ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताया है। वहीं लोगों की राय में अब तक देश के जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, उनमें सबसे लोकप्रिय नरेन्द्र मोदी हैं।

तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेन्द्र मोदी, अकेले बीजेपी को 284 सीटें

दरअसल इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे किया है, जिसमें देश की जनता का मूड जानने का प्रयास किया गया है। सर्वे के अनुमान बताते हैं कि अगर आज चुनाव हों तो बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को 298 सीटें जीत सकती है। इसमें अकेले बीजेपी को 284 सीटें मिल सकती है, जो स्पष्ट बहुमत से 12 सीटें अधिक है। इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। वहीं इस सर्वें में कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए को 153 सीटें मिलने का दावा किया गया है। अन्य दूसरी पार्टियों के खाते में 92 सीटें जा सकती हैं।

पीएम पद के लिए नरेन्द्र मोदी 52 प्रतिशत लोगों की पसंद

सर्वे के ताजातरीन आंकड़ों में प्रधानमंत्री मोदी लोकप्रियता के मामले में अपने विरोधियों से काफी आगे नजर आ रहे हैं। सर्वे में करीब 52.5 प्रतिशत लोगों ने अगली बार भी प्रधानमंत्री के लिए नरेन्द्र मोदी का समर्थन किया है। वहीं, सर्वे में 14 प्रतिशत लोगों का मानना है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। 5 प्रतिशत लोगों ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और 4 प्रतिशत लोगों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भारत के अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखा।

पीएम मोदी अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री 

प्रधानमंत्री मोदी देश ही नहीं विदेशों में भी काफी लोकप्रिय हैं। ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे में एक महत्वपूर्ण सवाल था कि भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री कौन है? इसके जवाब में 47 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया। वहीं, अटल बिहारी बाजपेयी को 16 प्रतिशत लोगों ने वोट दिए। सर्वे में शामिल 12 प्रतिशत लोगों ने इंदिरा गांधी को अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया। वहीं, मनमोहन सिंह को 8 प्रतिशत और जवाहर लाल नेहरू को 4 प्रतिशत वोट मिले।

26 प्रतिशत ने माना अमित शाह को पीएम मोदी का उत्तराधिकारी

सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर भी सवाल किया गया था। अगस्त 2022 से लेकर जनवरी 2023 के बीच कराए गए इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि बीजेपी में प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराधिकारी कौन है? जिसमें अमित शाह को 26 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया है। वहीं योगी आदित्यनाथ भी 25 प्रतिशत लोगों की पसंद बने हुए हैं। सर्वे में 16 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा।

67 प्रतिशत लोगों की नजर में एनडीए सरकार का कामकाज बहुत अच्छा

एनडीए सरकार के कामकाज को 67 प्रतिशत लोगों ने बहुत अच्छा और 11 प्रतिशत लोगों ने अच्छा बताया जबकि 18 प्रतिशत लोगों ने खराब बताया है। 20 प्रतिशत लोगों ने कोरोना से निपटने को मोदी सरकार की सबसे बड़ी सफलता बताया है जबकि अनुच्छेद 370 हटाने को 14 प्रतिशत, राम मंदिर निर्माण को 11 प्रतिशत लोगों ने सफलता बताया है।

Leave a Reply