Home समाचार भारत में हिजाब पहनने की जिद तो ईरान में इससे आजादी के...

भारत में हिजाब पहनने की जिद तो ईरान में इससे आजादी के लिए सड़कों पर उतरी मुस्लिम महिलाएं, हिजाब को गलियों में फेंका

SHARE

पिछले साल दिसंबर की बात है भारत के कर्नाटक राज्य में मुस्लिम छात्राओं को यूनिफार्म में कालेज आने को कहा गया और हिजाब पहनकर कालेज में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था। ऐसा इसलिए किया गया था ताकि कालेज में पढ़ने वाली छात्राएं एकसमान दिखें। लेकिन उस वक्त कट्टरपंथी ताकतों एवं वामपंथियों ने इसे एक बड़ा मुद्दा बना दिया। कट्टरपंथी मुस्लिम छात्राओं ने जहां इस फैसले के खिलाफ धरना दिया प्रदर्शन किया और अभिव्यक्ति की आजादी की दुहाई दी वहीं अदालत का दरवाजा भी खटखटाया। हालांकि अदालत से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। वहीं इस्लामिक देश ईरान में मुस्लिम महिलाओं ने पितृसत्तात्मक सोच से उपजे हिजाब से आजादी के लिए सड़कों पर उतरकर न केवल आवाज बुलंद की है बल्कि हिजाब को गलियों में फेंक दिया। अब सवाल यह उठता है कि जब मुस्लिम बहुल देश में महिलाएं हिजाब से मुक्ति चाहती हैं तो भारत जैसे विविधता वाले देश में महिलाएं हिजाब पहनने के लिए इतनी कट्टर क्यों हैं।

सोशल मीडिया पर नंदिनी दास ने कहा है कि कुछ मानसिक रूप से बीमार मुल्ला कह रहे हैं कि मिया खलीफ़ा मुस्लिम नहीं है। सोफिया अंसारी भारतीय मुसलमान हैं और हिजाब नहीं पहनती हैं। उन्हें पीएफआई जैसे प्रतिबंधित संगठनों की परवाह नहीं है। सऊदी अरब ने हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया। LoveJihad PFI की नीति है। BanPFI हम मुस्लिम महिलाओं के No2Hijab आंदोलन के साथ हैं। नंदिनी ने साथ ही कहा कि मिया खलीफा और राणा अय्यूब ने हिजाब नहीं पहना है, फिर तथाकथित भारतीय मुस्लिम विद्वान शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ आवाज क्यों उठाते हैं। ईरान में महिलाएं हिजाब के खिलाफ मार्च कर रही हैं, हिजाब के खिलाफ आंदोलन का हर जगह स्वागत है।

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर धूलेंद्र रायका ने कहा कि ईरान में #No2Hijab चल रहा है और भारत में वामपंथी, इस्लामवादी #HijabisOurRight चला रहे थे। प्रियंका शर्मा ने लिखा है कि मोहतरमा राणा अय्यूब कुछ कहना नहीं है क्या। अविज राज सिंह ने कहा कि तथाकथित बुद्धिजीवी मुल्ला मौलवी महिलाओं पर आरोप लगा रहे हैं कि वे समाज को भड़का रहे हैं #ShameOnyou.

ट्विटर पर एक अन्य यूजर अजय ने लिखा, इस्लामी देश ईरान की महिलाएं हिजाब से स्वतंत्रता चाहती हैं जबकि भारत में धर्मांतरित मुसलमान हर क्षेत्र में हिजाब चाहते हैं। 

कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं के अड़ियल रवैए से यह विवाद बढ़ा और बढ़ता ही गया। अब सवाल यही है कि दुनिया के एक हिस्से में महिलाएं इसे बोझ समझती हैं और इससे आजादी चाहती हैं तो फिर भारत में मुस्लिम महिलाएं हिजाब के समर्थन में क्यों खड़ी हैं। क्या इसके पीछे कोई सोची समझी चाल है। क्या इसके पीछे धर्म के नाम पर रोटी सेंकने वाले लोग हैं जिन्हें दुकान बंद होने का डर है।

कर्नाटक हाइकोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा है कि क्लासरूम में हिजाब पहनने की अनुमति देने से “मुसलमान महिलाओं की मुक्ति में बाधा पैदा होगी” और ऐसा करना संविधान की ‘सकारात्मक सेकुलरिज्म’ की भावना के भी प्रतिकूल होगा।

हिजाब से सुरक्षा का एहसास

एक तरफ ईरान की मुस्लिम महिलाएं हिजाब को बंधन समझती हैं और इससे आजादी चाहती हैं वहीं भारत में हिजाब के समर्थन में अजीब तर्क दिया जाता है कि इसे पहनने से सुरक्षा का एहसास होता है। इस तरह तो भारत में जो महिलाएं हिजाब नहीं पहनती हैं उन्हें असुरक्षित महसूस करना चाहिए? यह तर्क न केवल असंगत प्रतीत होता है बल्कि इसके पीछे कट्टर मानसिकता का बोध कराता है।

हिजाब पहनने वाली बीए प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने डीडब्ल्यूडॉटकॉम से कहा था, “उन्हें हिजाब से सुरक्षा का एहसास होता है और यह उनकी निजी पसंद है। हिजाब पहनने के लिए मुझे किसी ने नहीं कहा है ना ही मेरे माता-पिता ने ऐसा करने के लिए कहा है। मैंने खुद ही हिजाब पहनना चुना है।” जब उनसे पूछा गया कि उन्हें किस तरह से सुरक्षा का एहसास होता है तो उन्होंने कहा, “जब मैं शहर में हिजाब पहनकर जाती हूं तो मुझे कोई नहीं देखता है.”

ईरान में हिजाब के खिलाफ महिलाएं

इस्लामिक देश ईरान में हिजाब का जबरदस्त विरोध हो रहा है। ईरानी महिलाएं हिजाब के विरोध में सड़कों पर हैं। यही नहीं वे पब्लिक में अपना नकाब हटाकर उसका वीडियो भी बना रही हैं। ये महिलाएं हिजाब हटाने के वीडियो पोस्ट कर इस्लामिक रिपब्लिक के सख्त हिजाब नियमों का विरोध कर रही हैं।

हिजाब एवं शुद्धता दिवस का विरोध

ईरानी कानून के मुताबिक महिलाओं को सार्व​जनिक तौर अपने बाल ढंकना अनिवार्य है। वैसे तो हिजाब को लेकर यहां अक्सर प्रदर्शन होते रहते हैं लेकिन 12 जुलाई को बड़ी संख्या में ईरानी महिलाओं ने देश भर में हिजाब विरोधी अभियान में भाग लिया। ईरान के अधिकारियों ने 12 जुलाई (मंगलवार) को ‘हिजाब एवं शुद्धता दिवस’ के रूप में घोषित किया था। इसी के विरोध में महिलाएं सड़कों पर उतरीं।

हिजाब को गलियों में फेंक रही हैं ईरानी महिलाएं

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में महिलाओं के अलावा पुरुष भी ईरान के कानून के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं। कुछ वीडियो में महिलाओं को स्कार्फ और शॉल को सड़कों पर फेंकते हुए देखा जा सकता है। महिलाएं बिना हिजाब के पब्लिक ट्रांसपोर्ट और दुकानों में दिखाई दे रही हैं। वे खुले बालों में पब्लिक में घूम रही हैं।

सरकार ने हिजाब में महिलाओं को पेश किया

ईरान की सरकार ने हिजाब के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए सरकारी टेलीविजन से ‘हिजाब और शुद्धता’ समारोह का एक वीडियो प्रसारित किया। इसमें 13 महिलाओं को हरे रंग के हिजाब और लंबे सफेद वस्त्र पहने हुए दिखाया गया था। वे महिलाएं कुरान की आयतें पढ़कर नृत्य कर रही थीं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो का जमकर मजाक उड़ाया गया।

ईरान में 1979 से अनिवार्य हुआ था हिजाब

ईरान में 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद 9 वर्ष से अधिक उम्र की ईरानी महिलाओं और लड़कियों के लिए सार्वजनिक रूप से हिजाब अनिवार्य है। कई ईरानी महिलाओं ने वर्षों से शासन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है और सरकारी आदेश के खिलाफ अपने मन के कपड़े पहनने पर जोर दिया है। ईरान में हिजाब पहनने से इनकार करने पर महिलाओं को जेल या फिर भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।

कई देशों जैसे फ्रांस में 18 साल की लड़कियों के सार्वजनिक जगहों पर हिजाब पहनने पर पांबदी है। इसके अलावा बेल्जियम, नीदरलैंड्स और चीन में भी हिजाब पहनने पर रोक है। भारत में कुल आबादी का लगभग 14 फ़ीसद मुसलमान हैं और यहां सार्वजनिक तौर पर हिजाब या बुर्का पहनने पर कोई रोक नहीं है।

Leave a Reply