विवादास्पद शायर मुनव्वर राणा ने अयोध्या में श्री राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि भारत के पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई जितने कम दाम में बिके, उतने में हिन्दुस्तान की एक रंडी भी नहीं बिकती है। मुनव्वर राणा ने रंजन गोगोई को राज्यसभा सदस्य बनाए जाने पर कहा है कि राम मंदिर पर उनका फैसला अच्छा था या बुरा, उन्हें राज्यसभा की सदस्यता नहीं दी जानी चाहिए थी। सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर मामले में न्याय नहीं हुआ बल्कि धोखाधड़ी हुई है।
न्यूज नेशन चैनल के साथ इंटरव्यू में मुनव्वर राना ने कहा कि अगर आप किसी मौलवी से ताबीज लिखवाते हैं तो वो रुपए नहीं लेता है, एक कप चाय तक नहीं पीता है। लेकिन रंजन गोगोई ने राज्यसभा की सदस्यता ले ली… इसका क्या मतलब हुआ साहब? उन्होंने कहा कि इस मामले में दो लोगों ने मिल कर फैसला कर दिया, सब गलत हुआ और सब कुछ अपनी मर्जी से कर दिया गया। इस कथित शायर ने कहा कि रंजन गोगोई ने अपने पद की भी प्रतिष्ठा नहीं रखी। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि वे आरोप नहीं लगा रहे बल्कि फैक्ट कह रहे हैं। देखिए वीडियो-
इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर मुनव्वर राणा ट्रोल हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने लिखा है कि ताउम्र ‘माँ’ के नाम पर संवेदनाओं की भरपूर कमाई खाने वाले एक शायर की खाल में छुपा रंगा सियार देखिए, एक नारी और देश की सर्वोच्च अदालत के लिए इनकी ज़ुबान देखिए, फिर ग़द्दार कहो तो कुंठित आत्माएँ तड़प उठेंगी।
ताउम्र ‘ माँ ‘ के नाम पर संवेदनाओं की भरपूर कमाई खाने वाले एक शायर की खाल में छुपा रंगा सियार देखिए, एक नारी और देश की सवोच्च अदालत के लिए इनकी ज़ुबान देखिए, फिर ग़द्दार कहो तो कुंठित आत्माएँ तड़प उठेंगी। pic.twitter.com/YaE6zCzLRR
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) August 17, 2020
मुन्नवर राणा ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की तुलना तवायफ़से करके बहुत ही आप्तिजनक टिप्पणी की है, हकीकत में मुन्नवर राणा जैसे लोग देश में दंगा कराना चाहते हैं, इनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।
— अमित पांडेय ( कपिल मिश्रा ) (@ISHUPANDEY) August 17, 2020
जैसी इसकी गन्दी शक्ल है वैसी ही इसकी घृणित बुद्धि और भाषा है
आक थू है मुन्नवर राणा पर https://t.co/AnJIPqujHp— Vivekumar (@hansyvivek24) August 18, 2020
मुन्नवर राणा कभी शायर होते थे. पिछले कुछ समय से सिर्फ एक जहरीले इंसान हैं. इनका काम जहर बोना और नफरत फैलाना रह गया है. https://t.co/T6NGCMtcxv
— Aditya Chaudhary (@hrypr) August 18, 2020
क्या देश की सर्वोच्च अदालत ऐसे ग़द्दारों को माफ़ करेगी जो देश के मुख्य न्यायाधीश के बारे में ऐसे ग़लीज़ शब्दों को बोल रहा है जिसे मैं लिख भी नहीं सकता आप स्वयं सुनिये।
देश की सर्वोच्च अदालत की संविधान पीठ के लिये कितना सम्मान व्यक्त किया गया #SupremeCourt pic.twitter.com/112BIS38bZ
— Alok Awasthi आलोक अवस्थी (@aalok_aawasthii) August 17, 2020
ये हम सभी जितनी जल्दी समझ जायेंगे हमारे अस्तित्व के लिए उतना ही अच्छा होंगा यहाँ सभी के सभी रंगा सियार ही हैं और घात लगायें बैठें है चाहें वो राहत हो या राणा मुन्नवर, या आमीर अभी वक्त इन से सम्भल कर रहे
— निशीकान्त पटेल (@nishikant3022) August 18, 2020
@narendramodi@HMOIndia@BJP4India@myogiadityanath@dgpup@Uppolice@BJP4UP
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश के लिए ऐसी अभद्र और गिरी हुई भाषा, राममंदिर के फैसले से भड़के मुन्नवर राणा की ऐसी बोली सुन आप दंग रह जायेंगे pic.twitter.com/rJ8YDeEx06— R.S.Sharma@bjpdelhi (@RSharma707) August 17, 2020
कुछ शायर इमरान प्रतापगढ़ी, राहतइंदौरी, मुन्नवरराणा, जावेदअख्तर जैसे थे/है जिन्दगी भर “काफिरों” से पैसे कमाने में शर्म नहीँ और जब कमाई बंद हुआ इनके अंदर का “मुसलमान” जाग जाता है ! फिर क्या ? संविधान के नाम का कसीदे पढनें वाले “गाली-गलौज” पर उतर आते हैं! मन शरिया मुँह पर संविधान https://t.co/xXSqaBNt7D
— Chandra B. चंद्रा बी॰ ??? (@chandrabjha) August 17, 2020
“भारत के पूर्व CJI रंजन गोगोई जितने कम दाम में बिके, उतने में हिंदुस्तान की एक ₹#डी भी नहीं बिकती है।”
ये इज्जत है इस्लाम के प्रसिद्ध शायर की नज़र में भारतीय न्याय व्यवस्था के सर्वोच्च शिखर पर रहे व्यक्ति के लिए ।#MunawwarRana— Abhijat Mishra (@AbhijatMishr) August 18, 2020
The Mentality is more or less same in these guys. The least we can expect is decency. Look at the quality of language used by munawwar rana for Chief Justice of India because of Ram mandir verdict. #munawwarrana #amirkhan #hinduphobia pic.twitter.com/oQ9Z2I66Kp
— Kim Karsevak (@kimkarsevak) August 18, 2020
ऊर्दू अदब के शायर
राहत इंदौरी – वाजपेई को दो कौड़ी का कहा
मुन्नवर राणा – रंजन गोगोई को ₹@डी से भी कम में बिकने वाला कहाफिर कहेंगे की आवाज़ दबाई जा रही है, बोलने की आजादी नहीं।
अब इनको क्या कहा जाए ??— RAVI MISHRA (@R_ravimishra) August 18, 2020