Home समाचार ब्लैक फंगस की दवा एम्फोटेरिसिन-बी की कमी जल्द दूर करेगी मोदी सरकार

ब्लैक फंगस की दवा एम्फोटेरिसिन-बी की कमी जल्द दूर करेगी मोदी सरकार

SHARE

कोरोना महामारी के इस दौर में देश में ब्लैक फंगस की बीमारी भी एक चुनौती बनकर सामने आई है। ब्लैक फंगस के नाम से प्रचलित म्युकोरमाइकोसिस बीमारी के उपचार के लिए एम्फोटेरिसिन-बी दवा की आवश्यकता है। वैसे इस वक्त देश में इस दवा की कमी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एम्फोटेरिसिन दवा की कमी को दूर करने में जुटी हुई है। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि एम्फोटेरिसिन-बी की कमी जल्द ही दूर कर दी जाएगी। इस दवा के उत्पादन में पहले से छह कंपनियां लगी हुई हैं, लेकिन इसकी उत्पादकता बढ़ाने और जरूरी दवा की आपूर्ति बढ़ाने के लिए और पांच कंपनियों को दवा से संबंधित स्वीकृति दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से ब्लैक फंगस संक्रमण (म्यूकरमाइकोसिस) को महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत अधिसूच्य बीमारी बनाकर सभी मामलों की सूचना देने का आग्रह किया है।

जिन पांच कंपनियों को ड्रग उत्पादन की मंजूरी मिली

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स

नैटको फार्मा

गुफिक बायोसाइंस

एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स

लिक फार्मास्युटिकल्स

ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने वाली राज्य सरकारें

पंजाब –   कांग्रेस

तेलंगाना – टीआरएस

राजस्थान- कांग्रेस  

ओडिशा – बीजेडी

गुजरात- बीजेपी  

Leave a Reply