Home समाचार बैंडेज में बदल गया ममता बनर्जी के पैर का प्लास्टर, सोशल मीडिया...

बैंडेज में बदल गया ममता बनर्जी के पैर का प्लास्टर, सोशल मीडिया पर दीदी हो रही हैं ट्रोल

SHARE

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल से निकलते वक्त ममता बनर्जी व्हील चेयर पर बैठी हुई थी और पैर में बैंडेज लगी हुई थी। सोशल मीडिया पर व्हील चेयर पर बैठी ममता बनर्जी के पैर में बैंडेज के साथ उनकी तस्वीर वायरल हो रही है। इससे पहले अस्पताल से जारी फोटो में ममता प्लास्टर में दिख रही थीं। लेकिन, अस्पताल के बाहर उनके पैर में प्लास्टर की जगह बैंडेज देख लोग सोशल मीडिया पर पूछने लगे कि क्या ममता बनर्जी को सच में एक गंभीर चोट लगी थी? यूजर्स कर रहे हैं कि एक ही दिन में प्लास्टर से बैंडेज हो गया, यही तो आसोल परिवर्तन है। यूजर्स कह रहे हैं कि सिर्फ दो दिनों में फ्रैक्चर बैंडेज हटवाने के लिए ममता बनर्जी का नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में शामिल हो गया है। देखिए सोशल मीडिया पर दीदी किस तरह हो रही हैं ट्रोल…

दरअसल में नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल ममता बनर्जी ने दावा किया था कि उनपर चार-पांच लोगों ने हमला किया। लेकिन राज्य सरकार की ओर से चुनाव आयोग को जो रिपोर्ट भेजी गई, उसमें मुख्यमंत्री ममता पर किसी हमले का कोई जिक्र नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी जब कार के फुटबोर्ड पर खड़ी थीं और लोगों का अभिवादन कर रही थीं, उसी दौरान अचानक कार का दरवाजा बंद होने से उनके पांव में चोट लगी।

Leave a Reply