Home समाचार कारगिल में 21 साल बाद पीएम मोदी से मिले मेजर अमित, 2001...

कारगिल में 21 साल बाद पीएम मोदी से मिले मेजर अमित, 2001 की तस्वीर भेंट की, स्कूल मुद्दे पर सवाल उठाने वाले केजरीवाल-सिसोदिया पर तमाचा

SHARE

कारगिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल 24 अक्टूबर 2022 को सैनिकों संग दिवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने वीर जवानों के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयघोष लगाए। उन्होंने सीमा प्रहरियों प्रेरणा से भरपूर कविता भी सुनाई और संबोधन से उनमें जोश भरा। वहीं, इस दौरान एक भावुक पल भी देखने को मिला, जब मेजर अमित ने प्रधानमंत्री मोदी को एक तस्वीर भेंट की। तस्वीर में अमित और एक अन्य छात्र पीएम मोदी से शील्ड लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। फोटो 2001 की है। उस समय नरेंद्र मोदी सैनिक स्कूल बालाचडी के दौरे पर पहुंचे थे। तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे और अमित बालाचडी स्कूल के छात्र थे। अब 21 साल बाद फिर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलने का अवसर मिला। लेकिन अब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और अमित अब भारतीय सेना में मेजर बन चुके हैं। 21 साल बाद जब दोनों की मुलाकात हुई तो भावुक पल सामने आया। यह मुलाकात एक तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल और उनके करीबी मनीष सिसोदिया पर तमाचा भी है जिन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही गुजरात में पीएम मोदी के स्कूल जाने के मुद्दे पर सवाल उठाया था।

पीएम नरेंद्र मोदी जब कारगिल में सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ दिवाली मना रहे थे इस दौरान एक युवा सैन्य अधिकारी ने 2001 में मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान उनके साथ ली गई एक तस्वीर उन्हें भेंट की, तो भावुक पल सामने आया। यह तस्वीर उस वक्त ली गई थी, जब मोदी सैनिक स्कूल गए थे। उस वक्त मेजर अमित वहीं पढ़ा करते थे। अधिकारियों ने बताया कि मेजर अमित ने छात्र के रूप में गुजरात के बालाचड़ी में सैनिक स्कूल में मोदी से मुलाकात की थी। मोदी राज्य का मुख्यमंत्री बनने के तत्काल बाद अक्टूबर में उस स्कूल गए थे। एक अधिकारी ने कहा कि आज करगिल में दोनों फिर जब एक-दूसरे से मिले तो यह बहुत भावुक मुलाकात थी। तस्वीर में अमित और एक अन्य छात्र मोदी से शील्ड लेते हुए दिख रहे हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 अक्तूबर को गुजरात के अडालज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने क्लास में बच्चों के साथ बैठकर उनसे बातचीत की। इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के तमाम नेताओं ने भी बच्चों के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की क्रेडिट लेने की कोशिश की कि उनकी पार्टी के कारण ही प्रधानमंत्री ऐसा कर रहे हैं। उस वक्त भी तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के गुजरात में मुख्यमंत्री रहने के दौरान स्कूलों का दौरा करने की तस्वीरें पोस्ट कर केजरीवाल की पोल खोल दी थी। अब पीएम मोदी को मेजर अमित की तरफ से भेंट तस्वीर केजरीवाल और सिसोदिया की गाल पर एक और तमाचा है।

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि ‘मुझे बेहद ख़ुशी है कि आज देश की सभी पार्टियों और नेताओं को शिक्षा और स्कूलों की बात करनी पड़ रही है। ये हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं उम्मीद करता हूं कि केवल चुनाव के दौरान शिक्षा याद ना आए। सभी सरकारें मिलकर महज़ 5 साल में सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बना सकते हैं।’

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्वीट किया कि, ‘मोदी जी आज पहली बार गुजरात के बच्चों के साथ स्कूल जाकर बैठे। 27 साल पहले ये शुरू कर दिया होता तो आज गुजरात के हरेक बच्चे को, शहर से लेकर गांव तक के हर बच्चे को, शानदार शिक्षा मिल रही होती। दिल्ली में 5 साल में हो सकता है तो गुजरात में तो भाजपा 27 साल से सरकार में है, लेकिन…’

केजरीवाल समेत पार्टी के दूसरे नेताओं के क्रेडिट लेने की कोशिश पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर फटकार लगाई। लोगों ने आम आदमी पार्टी नेताओं को दौड़ा लिया। लोग सोशल मीडिया पर मोदी जी के मुख्यमंत्री रहते बच्चों के साथ बिताए वक्त की तस्वीरें शेयर करते हुए आप नेताओं की थू-थू करने लगे। लोगों ने लिखा कि यह तस्वीर तब की है जब प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। लोगों ने यह भी लिखा कि ‘अरविंद जी आपके शराब मंत्री सिसोदिया तो कल परसों से स्कूल की बैंच पर बैठकर विज्ञापन के लिए फोटो करवाने लगे हैं। लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी तो तब ही से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए संकल्पवान हैं तब वो सीएम थे। शिक्षा की आड़ में सिसोदिया की तरह शराब का धंधा नहीं किया।’

 

 

 

Leave a Reply Cancel reply